---विज्ञापन---

बिजनेस

YEIDA Plot Scheme 2024 में किन लोगों के रिफंड में होगी देरी? भुगतान की लास्ट डेट का ऐलान

YEIDA Plot Scheme 2024: यीडा ने किफायती दामों में प्लॉट देने की एक स्कीम निकाली है। इस स्कीम में लॉटरी ड्रॉ के बाद प्लॉट के आवंटन किए गए। लेकिन जिन लोगों को आवेदन के बाद भी प्लॉट नहीं दिया गया, अब उनको रिफंड कब मिलेगा?

Author Edited By : Shabnaz Updated: Oct 16, 2024 08:47
YEIDA Plot Scheme 2024
सांकेतिक तस्वीर

YEIDA Plot Scheme 2024: यमुना प्राधिकरण ने प्लॉट स्कीम के तहत 361 प्लॉट लाए गए। इस स्कीम में लोगों ने काफी दिलचस्पी दिखाई। 361 प्लॉट के लिए दो लाख लोगों ने आवेदन किया था। अब लोगों के मन में कई सवाल है जैसे जिन लोगों को प्लॉट मिल गए हैं उसके लिए फाइनल भुगतान कब तक करना है? वहीं, जिन लोगों को प्लॉट नहीं मिले हैं उसका रिफंड कब तक आएगा? और ऐसी कौन सी स्थिति होगी जिसमें रिफंड में देरी हो सकती है?

कब तक आएगा रिफंड?

सबसे पहले बात करते हैं रिफंड कब तक आएगा। आपको बता दें प्राधिकरण ने रिफंड के लिए तीन दिन का समय दिया था। जो लगभग पूरा हो चुका है, दिए गए समय के मुताबिक, आज या कल तक रिफंड जारी किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: YEIDA Flat Scheme के लाभार्थी बोले, ये दुख काहे खत्म नहीं होता! बिजली-पानी के बिना जीने को मजबूर लोग?

किन लोगों के रिफंड में होगी देरी?

यमुना प्राधिकरण की तरफ से सभी को रिफंड एक ही साथ दे दिया जाएगा। लेकिन फिर भी किसी के रिफंड में देरी होती है तो उसके कई कारण हो सकते हैं। जिन लोगों के अकाउंट नंबर में किसी तरह की दिक्कत होगी उनको रिफंड मिलने में दिक्कत आ सकती है। अगर किसी ने बैंक से लोन ले रखा हो, किसी दूसरे अकाउंट का चेक दिया हो, इन लोगों के रिफंड में कुछ देरी हो सकती है। इसके अलावा सभी को रिफंड दिए गए समय पर मिल जाना चाहिए। हालांकि समय पूरा हो चुका है लेकिन अभी तक रिफंड का प्राधिकरण की तरफ से कोई नया अपडेट नहीं आया है।

---विज्ञापन---

कब तक जमा करने हैं पैसे?

जिन लोगों को प्लॉट मिल गए हैं उनके मन में एक सवाल है कि इसके लिए पैसे कब तक जमा करने हैं? प्राधिकरण ने इसका अपडेट दिया कि 10 दिसंबर तक पैसे जमा करने है। आवंटियों को जो जो पैसे देने हैं वो कुल पेमेंट का 90 फीसद होगा। अथॉरिटी ने दिसंबर तक का समय दिया है ताकि लोगों को पैसे जमा करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

ये भी पढ़ें: YEIDA से लोग वापस क्यों मांग रहे अपने पैसे? हजारों लोगों को 72 घंटे बाद भी नहीं मिला रिफंड

First published on: Oct 16, 2024 08:25 AM

संबंधित खबरें