---विज्ञापन---

आ गया अपडेट! नोएडा में सस्ते प्लॉट के लिए यहां निकलेगा ड्रॉ, देखिए आयोजन से जुड़ी पूरी जानकारी

YEIDA Plot Scheme 2024: नोएडा में जिन लोगों ने यीडा की सस्ते प्लॉट वाली स्कीम में आवेदन किया था, उनके लिए 27 दिसंबर को ड्रॉ का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए यीडा ने पूरा अपडेट जारी कर दिया है।

Edited By : Shabnaz | Updated: Dec 20, 2024 08:43
Share :
YEIDA Plot Scheme 2024

YEIDA Plot Scheme 2024: नए साल पर नोएडा वालों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। दरअसल, जिन लोगों ने यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की प्लॉट वाली स्कीम में आवेदन किया था, उसके लिए अब ड्रॉ का आयोजन किया जाएगा। यीडा ने खुद इसका अपडेट दिया है। जो आवेदक इस आयोजन में फिजिकली शामिल नहीं हो सकते हैं उनके लिए लाइव स्ट्रीम का इंतजाम किया जाएगा। जानिए ड्रॉ का प्रोग्राम किस समय से शुरू होगा और कहां पर देखा जा सकता है।

27 दिसंबर को ड्रॉ का आयोजन

YEIDA ने नोएडा में 451 प्लॉट की एक स्कीम लॉम्च की है। जिसमें लाखों ने लोगों ने हिस्सा लिया। अब यह योजना अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुकी है। क्योंकि प्लॉट के आवंटन की तारीख नजदीक आ गई है। प्राधिकरण ने इसके लिए एक सर्कुलर जारी किया है। जिसमें ड्रॉ से जुड़ी तमाम जानकियां दी गई हैं। यीडा के मुताबिक, आवासीय भूखण्ड योजना RPS08(A)/2024 के लिए पर्ची निकालकर 27 दिसंबर को प्लॉट आवंटन का काम किया जाएगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme 2024: किसके हाथ आएंगे सस्ते प्लॉट? e-Auction और ड्रॉ पर सबकी नजरें

कब से शुरू होगा आयोजन?

यीडा इस प्रोग्राम का आयोजन 27 दिसंबर की सुबह 10:00 बजे से शुरू करेगा। जो India Expo Center & Mart में किया जाएगा। इस दौरान प्राधिकरण के अधिकारी वहां पर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा जिन लोगों का नाम क्वालिफाइड लिस्ट में होगा इसकी जानकारी 21 दिसंबर को की वेबसाइट पर दे दी जाएगी। ड्रॉ प्रक्रिया की फोटोग्राफी, विडियोग्राफी के साथ-साथ इसका सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। ड्रॉ का लाइव स्ट्रीम यीडा के फेसबुक पेज, यूट्यूब और दूरदर्शन (यू.पी.) चैनल पर देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

YEIDA Plot Scheme 2024

451 प्लॉट के लिए कितने आवेदन?

YEIDA की इस किफायती कीमत पर प्लॉट वाली स्कीम में लाखों लोगों ने अप्लाई किया। यह स्कीम नोएडा सेक्टर 24 ए लॉन्च की गई है। 451 प्लॉट के लिए 1 लाख 11 हजार 852 आवेदन मिले हैं। इस स्कीम में आवेदन 30 नवंबर 2024 को ही बंद कर दिए गए थे। लोगों ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी 200 वर्गमीटर वाले प्लॉट में दिखाई है।

ये भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme 2024: नोएडा वासी याद कर लें दिसंबर की ये तारीख! अब सस्ते प्लॉट के लिए निकलेगा ड्रॉ

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Dec 20, 2024 08:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें