---विज्ञापन---

कौन हैं Geeta Batra? बनीं विश्व बैंक के GEF की पहली महिला डायरेक्टर

World Bank's GEF Director: देश का नाम एक बार फिर पूरे विश्व में गूंज रहा है। भारत में पैदा हुई इकोनॉमिस्ट गीता बत्रा विश्व बैंक के GEF की पहली महिला डायरेक्टर चुनी गई हैं। वह 57 साल की हैं। उन्हें अलग-अलग तरह का खाना बनाने और बाहर घूमने का बहुत शौक है। यहां जानिए गीता बत्रा के बारे में सारी जानकारी।

Edited By : Prerna Joshi | Updated: Feb 25, 2024 16:45
Share :
Geeta Batra World Bank's GEF Director
Geeta Batra World Bank's GEF Director

World Bank’s GEF New Director Geeta Batra: भारत का सिर अब और भी ऊंचा हो गया है। देश की बेटी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। गीता बत्रा एक भारत में पैदा हुईं एक इकोनॉमिस्ट हैं। उन्हें हाल ही में विश्व बैंक की वैश्विक पर्यावरण सुविधा (जीईएफ) के इंडिपेंडेंट इवैल्यूएशन ऑफिस में नए डायरेक्टर के रूप में चुना गया है। वह विकासशील देश की पहली ऐसी महिला बनीं जिन्हें इस पद को संभालने की जिम्मेदारी दी गई है।

कौन हैं गीता बत्रा और कैसा रहा अब तक का सफर?

गीता 57 साल की हैं और इस समय विश्व बैंक से संबद्ध जीईएफ के इंडिपेंडेंट इवैल्यूएशन ऑफिस (आईईओ) में इवैल्यूएशन के लिए चीफ इवैल्यूएटर और डिप्टी डायरेक्टर हैं। 9 फरवरी को वाशिंगटन में आयोजित 66वीं जीईएफ परिषद की बैठक में इस पद के लिए उनके नाम की सर्वसम्मति से सिफारिश की गई थी और पिछले सप्ताह इस बात का ऐलान किया गया।

यह भी पढ़ें: Fixed Deposit पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले 6 Bank

बत्रा ने आईएएनएस को कहा कि उनकी प्राथमिकता जीईएफ के परिणामों और प्रदर्शन पर साउंड इवैल्यूएटिव एविडेंस देना है। यह पक्का करने के लिए मार्गदर्शन देना होगा कि जीईएफ आईईओ पर्यावरण इवैल्यूएशन में सबसे आगे रहे। आईईओ टीमों को मजबूत करना और स्किल्स में इन्वेस्ट करना है।

बत्रा का जन्म नई दिल्ली में हुआ और उन्होंने मुंबई के विला थेरेसा हाई स्कूल (1984) में पढ़ाई की, फिर चेन्नई (1984-1987) के स्टेला मैरिस कॉलेज से अर्थशास्त्र की पढ़ाई पूरी की और इसके बाद मुंबई में एनएमआईएमएस, विले पार्ले (1990) से फाइनेंस में एमबीए किया। एमबीए पूरी करने के बाद, वह अपने प्रोफेसर, हरकांत मांकड़ से अर्थशास्त्र में पीएचडी करने की प्रेरणा मिलने पर अमेरिका (अगस्त 1990) गईं।

उन्होंने 1998 में वर्ल्ड बैंक के प्राइवेट सेक्टर डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में शामिल होने से पहले उन्होंने अमेरिकन एक्सप्रेस में सीनियर मैनेजर, रिस्क, के तौर पर कुछ सालों तक काम किया। 2005 तक सात सालों तक वहां काम करते हुए, उन्होंने पूर्वी एशिया और लैटिन अमेरिका में कुछ प्रोजेक्ट्स भी लागू किए।

यह भी पढ़ें: अब Flight में भी चला सकते हैं Internet, Airtel लेकर आया शानदार प्लान

2015 में, बत्रा जीईएफ के आईईओ में शामिल हो गईं जहां वह इवैल्यूएशन प्रोफेशनल्स की टीम को मैनेज करतीं, जो मूल्यांकन के डिजाइन, कार्यान्वयन और क्वालिटी पर निगरानी करती है।

क्या-क्या पसंद है?

बत्रा ने बुक्स और आर्टिकल्स का को-ऑथर किया है, साथ ही 100 से ज्यादा इवैल्यूएशंस मैनेज किए हैं। वह अपने पति प्रकाश और बेटी रोशिनी के साथ उत्तरी वर्जीनिया में रहती हैं। बत्रा जब काम नहीं कर रही होतीं तो उन्हें बाहर घूमना बहुत पसंद है। वह ऐतिहासिक आत्मकथाएं पढ़ती हैं, इसके अलावा अलग-अलग तरह के टेस्टी खाने की चीजें भी बनाती हैं। उन्होंने कहा कि पाव-भाजी, पानी-पूरी-पूरी और छोले-भटूरे काफी पसंद हैं।

HISTORY

Written By

Prerna Joshi

First published on: Feb 25, 2024 04:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें