---विज्ञापन---

कंपनियां आखिर क्यों बुला रहीं कर्मचारियों को ऑफिस, जब WFH से बच रहे थे पैसे

देश के अंदर एक बार फिर से वर्क फ्रॉम ऑफिस का कल्चर देखने को मिल रहा है। सवाल ये है कि कंपनी को वर्क फ्रॉम ऑफिस से ज्यादा फायदा है या फिर WFH से।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Nov 16, 2023 16:10
Share :
wfh, work from office, sez rule,
Photo Credit: Google

WFH or Work From Office: कोरोना की वजह से देशों के अंदर कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। भारत की बात करें तो यहां पर वर्क फ्राम होम का कल्चर देखने को मिला, जो नौकरी पेशा लोगों के लिए एक नया अनुभव रहा। हालांकि ये भी कहना है कि लोगों के साथ-साथ कंपनी के लिए भी वर्क फ्रॉम होम कल्चर प्रॉफिटेबल है। इससे कहीं ना कहीं कॉस्ट में कमी कंपनी के लिए होती ही है। पर ऐसा नहीं है, दरअसल अब कई कंपनियां अपने एंप्लाई को वापस से ऑफिस बुलाना शुरू कर दी हैं। चलिए बताते हैं आपको कि आखिर क्यों कंपनियों को ये फैसला लेना पड़ रहा है।

SEZ फायदे के लिए अटेंडेंस का मामला

होता ये है कि IT कंपनी SEZ यानी स्पेशल इकॉनॉमिक जोन में हैं तो कई सारे टैक्स छूट सरकार की तरफ से मिलते हैं। हालांकि उसके लिए कंपनी के सामने सरकार ने कई सारे नियम लगाए हैं, जिसमें से 1 नियम है कि कंपनी को महीने के अंदर कम से कम अपने टोटल एंप्लाई की निर्धारित फीसदी अटेंडेंस ऑफिस में होनी चाहिए।

---विज्ञापन---

कोरोना में दी थी छूट

कोविड के समय सरकार की तरफ से इन नियमों में छूट दी गई थी, लॉकडाउन पूरे देश में लगा हुआ था। लेकिन अब जब स्थिति नॉर्मल हो गई है तो फिर एक बार से नियम कंपनियों के ऊपर लागू कर दिए गए हैं। इसलिए Infosys, HCL, Wipro, के साथ TCS अपने एंप्लाई को ऑफिस से काम करने का आदेश दे चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- UPI पेमेंट के लिए अपडेट, 31 दिसंबर से हो रहा बड़ा बदलाव

---विज्ञापन---

SEZ से कितना होता है फायदा

अब सवाल आता है कि SEZ  में कंपनी को क्या-क्या फायदा होता है? दरअसल SEZ एरिया में कंपनी के पास ड्यूटी फ्री इंपोर्ट के साथ माल खरीदने की छूट रहती है। साथ में इनकम टैक्स के साथ कई तरह के करों में छूट मिलती है। सबसे बड़ी बात कि एक साल में 500 मिलियन डॉलर यानी 50 करोड़ रुपए का लोन किसी भी बैंक से ले सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Shubham Upadhyay

First published on: Nov 16, 2023 03:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें