---विज्ञापन---

Gold Silver Price Today: पिछले 7 दिनों में कब गिरा और बढ़ा सोने-चांदी का दाम? जानिए

Weekly Gold and Silver Price in India: 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक सोने और चांदी की कीमत में कब-कब गिरावट और बढ़ोतरी देखने को मिली है? आइए विस्तार से जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 5, 2024 16:50
Share :
Weekly Gold and Silver Price
सोने और चांदी की कीमत

Weekly Gold and Silver Price in India: भारतीय लोगों के बीच सोने से बने आभूषणों को काफी पसंद किया जाता है। वहीं, जब त्योहार की शुरुआत हो जाती है तो कई लोगों की शॉपिंग लिस्ट में सोने-चांदी के आभूषण लिस्ट में एड हो जाते हैं। सितंबर के महीने से ही खास दिन और त्योहारों की शुरुआत हो गई। हालांकि, सितंबर के आखिरी दिनों तक सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन अक्टूबर के पहले सप्ताह गोल्ड-सिल्वर रेट में बढ़ोतरी देखने को मिली।

कैसा रहा पूरा सप्ताह?

बात करें अक्टूबर के पहले सप्ताह की तो सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है। अक्टूबर के पहले दिन के बाद लगातार सोने और चांदी के रेट बढ़ते ही जा रहे हैं। अक्टूबर के पहले सप्ताह 30 सितंबर और 1 अक्टूबर के दिन सोने-चांदी के रेट कम रहे, लेकिन इसके बाद से सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी होती दिखी गई। आइए 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक सोने और चांदी की कीमत कितनी रही है? जान लेते हैं।

---विज्ञापन---

पिछले 7 दिनों में कितनी रही सोने की कीमत?

तारीख 22 कैरेट सोने की कीमत 24 कैरेट सोने की कीमत
28 सितंबर 2024 70950 77400
29 सितंबर 2024 70950 77400
30 सितंबर 2024 70800 77240
1 अक्टूबर 2024 70500 76910
2अक्टूबर 2024 71000 77450
3 अक्टूबर 2024 71100 77560
4 अक्टूबर 2024 71200 77670

महानगरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत

  1. दिल्ली में 22 कैरेट सोने के रेट 71350 रुपये और 24 कैरेट सोने के रेट 77820 रुपये है।
  2. मुंबई में 22 कैरेट सोने के रेट 71200 रुपये और 24 कैरेट सोने के रेट 77670 रुपये है।
  3. कोलकाता में 22 कैरेट सोने के रेट 71200 रुपये और 24 कैरेट के रेट 77670 रुपये है।
  4. चेन्नई में 22 कैरेट सोने के रेट 71200 रुपये और 24 कैरेट सोने के रेट 77670 रुपये है।

ये भी पढ़ें- ये 3 सरकारी बैंक दे रहे हैं Fixed Deposit पर तगड़ा ब्याज

दूसरे शहरों में सोने के रेट

शहर 22K Gold Rate 24K Gold Price
बैंगलोर 71200 77670
हैदराबाद 71200 77670
केरल 71200 77670
पुणे 71200 77670
वडोदरा 71250 77720
अहमदाबाद 71250 77720
जयपुर 71350 77820
लखनऊ 71350 77820
पटना 71250 77720
चंडीगढ़ 71350 77820
गुरुग्राम 71350 77820
नोएडा 71350 77820
गाजियाबाद 71350 77820

पिछले 7 दिनों में कितनी रही चांदी की कीमत?

तारीख चांदी की कीमत (प्रति किलोग्राम)
28 सितंबर 2024 95000 रुपये
29 सितंबर 2024 95000 रुपये
30 सितंबर 2024 95000 रुपये
1 अक्टूबर 2024 95000 रुपये
2 अक्टूबर 2024 95000 रुपये
3 अक्टूबर 2024 95000 रुपये
4 अक्टूबर 2024 95000 रुपये

Gold Silver Price Today: 5 October 2024 in India

दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में चांदी की कीमत 97,000 रुपये प्रति किलोग्राम है। चेन्नई में चांदी की कीमत 1,03,000 रुपये प्रति किलोग्राम है। आइए दूसरे शहरों में चांदी के रेट क्या हैं? जान लेते हैं।

---विज्ञापन---
शहर चांदी की कीमत
बैंगलोर 92000 रुपये
हैदराबाद 103000 रुपये
केरल 103000 रुपये
पुणे 97000 रुपये
वडोदरा 97000 रुपये
अहमदाबाद 97000 रुपये
जयपुर 97000 रुपये
लखनऊ 97000 रुपये
पटना 97000 रुपये
चंडीगढ़ 97000 रुपये
गुरुग्राम 97000 रुपये
नोएडा 97000 रुपये
गाजियाबाद 97000 रुपये

ये भी पढ़ें- UPI के इस मोड को ऑन करने से करें “तौबा-तौबा”, वरना

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Oct 05, 2024 04:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें