Vodafone के लिए इस समय सब कुछ अच्छा चल रहा है। एक तरफ जहां कंपनी ने Q2 में वापसी के संकेत दिखाए है, वहीं अब बैंकों का भी भरोसा कंपनी के ऊपर बढ़ रहा है। खबर है कि वोडाफोन ने 5g तकनीक को मजबूत करने के लिए अपनी कमर कस ली है। इसके लिए कंपनी HDFC से 2,000 करोड़ का लोन लेने जा रही है। साथ ही HDFC की तरफ से बताया गया है कि,
वोडाफोन में ग्रोथ नजर आ रही है। 5G का स्कोप भारत में कमाल का है। इसलिए हम लोन देने के लिए तैयार है।
---विज्ञापन---
VODAFONE IDEA: CO GETS RUPEES 2,000 CR FROM HDFC BANK, CLEARS SUC DUES- ECONOMIC TIMES
— RedboxGlobal India (@REDBOXINDIA) November 2, 2023
---विज्ञापन---
पटरी पर आ सकता है वोडाफोन का कारोबार
वोडाफोन को लोन मिलते ही जियो, एयरटेल की परेशानी बढ़ सकती है। वो इसलिए क्योंकि इस लोन का इस्तेमाल वोडाफोन लाइसेंस फीस के साथ 5G स्पेक्ट्रम फीस चुकाने में किया जाएगा। इससे कंपनी को अपना कारोबार पटरी पर लाने में आसानी रह सकती है। इसलिए 5G में अब जियो और एयरटेल को टफ फाइट मिलनी तय है।
लोन का मामला ऐसा है
HDFC लोन की बात करें तो इसका टेन्योर 2 साल का रहेगा। इसके साथ ही प्रमोटर ग्रुप भी बैंक के साथ 2000 करोड़ रुपए कंपनी में डालेगा। इस लोन के साथ ही कंपनी पर 2.11 लाख करोड़ का टोटल लोन अमाउंट हो जाएगा। इससे पहले वोडाफोन स्पेक्ट्रम यूसेज चार्ज के लिए 1700 करोड़ के साथ लाइसेंस फीस के लिए 350 करोड़ रुपए भी चुकाए थे।
Vodafone Idea Q2 | #2QWithCNBCTV18
Net loss at Rs 8,737.9 Cr Vs loss of Rs 7,840 cr (QoQ)
Revenue up 0.6% at rs 10,716.3 cr Vs Rs 10,655.5 cr (QoQ)
EBITDA up 4.5% at Rs 4,282.8 Cr Vs Rs 4,157 cr (QoQ)
Margin at 40% Vs 39% QoQ
ARPU up 2.1% at Rs 142 Vs Rs 139 in Q1FY24 QoQ pic.twitter.com/UVRb2iXImb
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) October 26, 2023
ऐसे रहे हैं Q2 के रिजल्ट
वोडाफोन ने अपने Q2 के रिजल्ट में पिछले साल की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है। रेवेन्यू में इजाफा हुआ है। हालांकि नेट लॉस कंपनी का 8737.9 करोड़ रुपए का रहा है। जोकि पिछले ईयर टू ईयर से ज्यादा है, लेकिन दर में कमी आई है। इससे पता चल रहा है कि कंपनी अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए नई तकनीक पर काम कर रही है। इसका सीधा असर शेयर मार्केट में भी दिखाई दे रहा है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर में 99.28 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है।