Milk Price Increased: आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है। अमूल के बाद अब वेरका ने भी दूध के दाम में इजाफा कर दिया है। आपको बता दें कि वेरका पंजाब और हरियाणा का पॉपुलर दूध ब्रांड है। वेरका फुल क्रीम दूध के दाम में 6 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इसके बाद अभी तक 60 रुपये प्रति लीटर मिलने वाला फूल क्रीम दूध 66 रुपये प्रति लीटर मिलने लगा है।
बढ़ी हुई कीमतें आज सुबह से ही लागू हो गई है। इसके साथ ही वेरका ने नॉर्मल दूध के दाम में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। जबकि आधा किलो दूध के दाम में एक रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
और पढ़िए – सोना-चांदी खरीदारों की चमकी किस्मत, 1000 रुपये तक लुढ़क गए दाम
आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को अमूल ने दूध के दाम में 5 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। इस बढ़ोतरी के बादग अमूल भैंस दूध के दाम 65 रुपये से बढ़कर 70 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं अमूल गोल्ड जो पहले 63 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलता था, अब बढ़कर 66 रुपये का हो गया है। वहीं अमूल ताजा के दाम बढ़कर 54 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
और पढ़िए – भारत में बनी आई ड्रॉप EzriCare को लेकर अमेरिका में अलर्ट, कहा- इससे लोग मर रहे
मदर डेयरी की करें तो कंपनी ने पिछले दिनों दूध के दाम दो रुपये की बढ़ोतरी की थी। हालांकि गाय के दूध और टोकन वाले दूध की कीमतों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया था।