---विज्ञापन---

FD पर क्रेडिट कार्ड, IDFC First बैंक का यह नया Card आपकी लाइफ बना देगा झक्कास

FIRST EA₹N UPI RuPay Card: इस क्रेडिट कार्ड के साथ 2 लाख रुपये का पर्सनल एक्सीडेंट कवर भी मिलता। इसके साथ ही कैशबैक जैसे दूसरे भी कई लाभ मिलते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 22, 2025 13:59
Share :

New RuPay Credit Card: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने एक कमाल का क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। कमाल का इस लिहाज से कि इस एक कार्ड में कई ऐसे फीचर्स हैं, जो आपके अनुभव को शानदार बना सकते हैं। IDFC फर्स्ट बैंक के इस कार्ड का नाम FIRST EA₹N है। यह UPI-इनेबल्ड RuPay क्रेडिट कार्ड फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) द्वारा समर्थित है।

इनके लिए फायदे का सौदा

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का यह क्रेडिट कार्ड ऐसे लोगों के लिए शानदार है, जो कैशबैक, डिस्काउंट, सेविंग्स का अधिकतम लाभ उठाना चाहते हैं। बैंक की तरफ से बताया गया है कि कार्ड के ग्राहकों को यूपीआई पर क्रेडिट, रिवॉर्ड पाने और FD पर आकर्षक ब्याज हासिल करने का मौका मिलता है।

---विज्ञापन---

कितना मिलता है कैशबैक?

यह कार्ड ग्राहकों को UPI ट्रांजैक्शन की सुविधा भी देता है। कार्ड बनवाने के 15 दिनों के भीतर पहले UPI लेनदेन पर ग्राहकों को अधिकतम 500 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। इस तरह कार्ड की पहले साल की फीस कैश में वापस कर दी जाती है।

यह भी पढ़ें – Subhash Kamboj कौन? जिनके PM Modi भी मुरीद, Republic Day परेड के होंगे VIP मेहमान

---विज्ञापन---

हर ट्रांजैक्शन पर कितना रिवॉर्ड?

ग्राहक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ऐप के साथ यूपीआई लेनदेन पर 1% कैशबैक हासिल कर सकते हैं। अन्य यूपीआई ऐप, बीमा, यूटिलिटी बिल और ऑनलाइन खरीदारी से जुड़े ट्रांजैक्शन पर 0.5% कैशबैक दिया जाता है।

FD पर कितना ब्याज?

इस क्रेडिट कार्ड के ग्राहक 1 साल 1 दिन की FD पर 7.25% सालाना ब्याज पा सकते हैं। FIRST EA₹N RuPay क्रेडिट कार्ड पर 1,399 रुपये का कॉम्प्लीमेंट्री रोडसाइड असिस्टेंस, 25,000 रुपये का लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी कवर और 2,00,000 रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना कवर मिलता है।

फिक्स्ड डिपॉजिट क्यों है जरूरी?

इस कार्ड को हासिल करने के लिए ग्राहक को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करनी होगी और सालाना फीस के तौर पर 499 रुपये + GST का भुगतान करना होगा। दरअसल, फर्स्ट EA₹N क्रेडिट कार्ड FD के बदले जारी किया जाता है। इसलिए, अपनी क्रेडिट सीमा निर्धारित करने के लिए आपको FD करनी होगी।

मिलते हैं कई लाभ

यह कार्ड कई वेलकम ऑफर प्रदान करता है। जैसे कि कार्ड जनरेट होने के 15 दिनों के भीतर पहले UPI लेनदेन पर 500 रुपये तक का 100% कैशबैक मिलता है। इसके वार्षिक लाभों की बात करें, तो वार्षिक शुल्क लगाए जाने के दिन से 15 दिनों के भीतर आईडीएफसी फर्स्ट मोबाइल बैंकिंग ऐप के माध्यम से किए गए पहले 4 यूपीआई लेनदेन पर 200 रुपये (यानी प्रत्येक लेनदेन पर 50 रुपये तक) का 100% कैशबैक मिलता है।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 22, 2025 01:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें