---विज्ञापन---

Bank FD Interest Rate: फिक्स्ड डिपॉजिट से कमाई का अच्छा मौका! ये बैंक निवेशकों को दे रहे हैं 9 फीसदी से ज्यादा ब्याज

Bank FD Interest Rate: अधिकतर सभी एक अच्छे फ्यूचर को बनाने के लिए वर्तमान में दिन रात मेहनत करते हैं। वहीं, बैंक भी कई निवेश योजना पेश करता है, जिसमें ग्राहक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के उच्च ब्याज दरों का लाभ उठा सकते हैं। ग्राहक यूनिटी और सूर्योदय लघु वित्त बैंकों (Unity and Suryoday small finance […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 11, 2023 18:34
Share :
fd rates

Bank FD Interest Rate: अधिकतर सभी एक अच्छे फ्यूचर को बनाने के लिए वर्तमान में दिन रात मेहनत करते हैं। वहीं, बैंक भी कई निवेश योजना पेश करता है, जिसमें ग्राहक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के उच्च ब्याज दरों का लाभ उठा सकते हैं। ग्राहक यूनिटी और सूर्योदय लघु वित्त बैंकों (Unity and Suryoday small finance banks) में एफडी पर 9 प्रतिशत से अधिक ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं।

इन दो लघु वित्त बैंकों द्वारा चुनिंदा अवधियों पर दी जाने वाली एफडी दरें सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), कर्मचारी भविष्य निधि (EPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) जैसी अधिकांश निवेश योजनाओं की तुलना में कहीं अधिक हैं।

बैंक सामान्य ग्राहकों को दे रहा 9% की ब्याज

Unity Small Finance Bank

नियमित उपभोक्ताओं के लिए, यह 4.5% से 9% के बीच ब्याज दरें प्रदान करता है। यह वर्तमान में वरिष्ठ नागरिकों को 1001 दिनों की अवधि के लिए निवेश की गई एफडी पर क्रमशः 9.5% प्रति वर्ष की ब्याज दर प्रदान करता है, जबकि रिटेल निवेशकों को समान शर्तों के लिए 9% मिलता है।

वरिष्ठ नागरिकों को सात दिन से दस साल में मैच्योर होने वाली जमा राशि पर 4.5% से 9.5% तक ब्याज दर मिलती है। जमा ब्याज दर 14 जून 2023 से संशोधित है। 1001 दिनों की अवधि पर 9% की उच्चतम ब्याज दर की पेशकश की जाती है।

1001 दिन 9.00% (सामान्य ग्राहक)

1001 दिन 9.50% (वरिष्ठ नागरिक)

Suryoday Small Finance Bank

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक अब आम ग्राहकों को सात दिनों से दस साल में परिपक्व होने वाली जमा पर 4% से 9.1% के बीच एफडी पर ब्याज दर प्रदान करेगा। वरिष्ठ नागरिकों को सात दिन से दस साल में मैच्योर होने वाली जमा राशि पर 4.5% से 9.6% तक ब्याज दर मिलेगी।

पांच साल की अवधि पर 9.1% की उच्चतम ब्याज दर दी जाएगी। ये दरें 5 जुलाई 2023 से लागू हैं। सूर्योदय लघु वित्त बैंक ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘सबसे अच्छी बात यह है कि नियमित ग्राहकों को अब 5 साल की जमा पर 9.10% ब्याज दर मिल सकती है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 9.60% ब्याज दर मिल सकती है।’

5 वर्ष 9.10% (सामान्य ग्राहक)

5 वर्ष 9.60% (वरिष्ठ नागरिक)

First published on: Aug 11, 2023 06:34 PM
संबंधित खबरें