---विज्ञापन---

Union Budget 2024: आम लोगों के लिए खास घोषणा, सस्ता हुआ सोना-चांदी

Union Budget 2024: केंद्रीय बजट में आम लोगों के लिए एक राहत भरी घोषणा हुई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी को कट कर दिया है। ऐसे में सोने और चांदी की खरीदारी सस्ती हो सकती है।

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 23, 2024 12:38
Share :
Union Budget 2024 Gold Duty reduced
सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटी

Union Budget 2024: पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल ही रही थी। वहीं, अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आम बजट 2024 पेश करने के दौरान सोने और चांदी को सस्ता करने के लिए ऐलान कर दिया गया है। दरअसल, सोने और चांदी की कीमत पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कटौती हुई है। गोल्ड-सिल्वर पर कस्टम ड्यूटी में करीब 6 प्रतिशत की कटौती की गई है।

डॉलर की मजबूती से सोने में गिरावट 

डॉलर में मजबूती होने के कारण सोने और चांदी की कीमत पहले ही गिरावट देखने को मिल रही थी। वहीं, अब सोने और चांदी पर 6 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी कम होने से इनकी कीमत में गिरावट देखने को मिलेगी।

---विज्ञापन---

महानगरों में सोने के रेट (प्रति 10 ग्राम)

राज्य Gold Rate (22K) Gold Rate (24K)
दिल्ली 67600 73730
मुंबई 67450 73580
कोलकाता 67450 73580
चेन्नई 68100 74290

आपके शहर में सोने की कीमत? (प्रति 10 ग्राम)

शहर 22K सोने की कीमत 24K सोने की कीमत
बैंगलोर 67450 73730
हैदराबाद 67450 73730
केरल 67450 73730
पुणे 67450 73730
वडोदरा 67500 73630
अहमदाबाद 67500 73630
जयपुर 67600 73730
लखनऊ 67600 73730
पटना 67500 73630
चंडीगढ़ 67600 73730
गुरुग्राम 67600 73730
नोएडा 67600 73730
गाजियाबाद 67600 73730

ये भी पढ़ें- Share Market Live: बजट से पहले शेयर बाजार ने भरी उड़ान 

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Jul 23, 2024 12:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें