Sunday, March 26, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Union Budget 2023: बजट पर चर्चा के बीच जानें केंद्र सरकार को पैसा कहां से मिलता और कहां जाता है?

Union Budget 2023: इस तथ्य जानना चाहिए कि केंद्र सरकार के पास किन-किन मदों से पैसा आता है और किन-किन मदों में खर्च होता है।

Union Budget 2023: मोदी सरकार (Modi Govt 2.0) की ओर से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बजट 2023 (Union Budget 202) पेश किया। इस दौरान किसी की झोली में कुछ ज्यादा आया है तो किसी की झोली में पहले के कुछ कम या फिर पहले के बराबर ही पैसा आवंटित हुआ है। हर वर्ग इस बजट को अपने-अपने हिसाब से देख रहा है।

8 मदों से आता है, 9 मदों में खर्च होता है पैसा

ऐसे में हमें एक तथ्य जरूर जानना चाहिए कि केंद्र सरकार के पास किन-किन मदों (माध्यमों) से पैसा प्राप्त होता है और किन-किन मदों में पैसा खर्च होता है। केंद्र सरकार की ओर से पेश बजट 2023 की प्रति के मुताबिक कुल 8 श्रोतों से केंद्र को पैसा मिलता है। जबकि कुल 9 श्रोतों में पैसा खर्च होता है। ऐसे में आमदनी और देयता की प्राथमिकता तय करते हुए बजट तैयार किया जाता है।

कहां से आता है पैसा?

1. ऋण एवं अन्य देयताओं से 34 फीसदी हिस्सा आता है।
2. आयकर से 15 फीसदी केंद्र सरकार को प्राप्त होता है।
3. केंद्रीय उत्पादन शुल्कों से 7 फीसदी की प्राप्ति होती है।
4. निगम कर से 15 फीसदी केंद्र के खजाने में जाता है।
5. वस्तु एवं सेवा कर और अन्य करों से केंद्र सरकार को 17 फीसदी प्राप्त होता है।
6. सीमा शुल्क से 4 फीसदी मिलता है।
7. ऋण-रहित पूंजीगत प्राप्तियों से 2 फीसदी हिस्सा आता है।
8. कर रहित प्राप्तियों से केंद्र को 6 फीसदी की कमाई होती है।

यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार 2.0 के आखिरी बजट में पूंजीगत व्यय में 33% की वृद्धि, क्या होगा इसका असर?

कुल 100 फीसदी

कहां जाता है पैसा?

1. व्याज भुगतान में 20 फीसदी जाता है।
2. पेंशन के लिए केंद्र सरकार को 4 फीसदी देना होता है।
3. अन्य व्यय में 8 फीसदी हिस्सी जाता है।
4. करों और शुल्कों में राज्यों को 18 फीसदी दिया जाता है।
5. वित्त आयोग और अन्य अंतरण में 9 फीसदी का खर्च होता है।
6. केंद्रीय क्षेत्र की योजनाओं में कुल हिस्से का 17 फीसदी जाता है।
7. रक्षा क्षेत्र में 8 फीसदी हिस्सा खर्च किया जाता है।
8. सब्सिडी में 7 फीसदी की देयता होती है।
9. केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं में 9 फीसदी केंद्र सरकार की ओर से दिया जाता है।

यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार 2.0 का आखिरी बजट, जानें पर्यटन और फुटवियर इंडस्ट्री की क्या हैं उम्मीदें?

कुल 100 फीसदी

(नोटः- यह जानकारी केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई बजट 2023 की प्रति के अनुसार है।)

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -