---विज्ञापन---

15000 रुपए के स्टार्टअप से बना डाले 1 करोड़ रुपए, ऐसा है AI का जलवा

AI की तकनीक यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से आज दुनिया में कुछ भी संभव है। किसी भी क्षेत्र में नए इनोवेशन कर सकते हैं। ऐसे में दो दोस्तों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से एक स्टार्टअप शुरू किया और जब उसे बेचा तो उसकी रकम सुनकर हैरान रह जाएंगे। जी हां। उन्होंने स्टार्टअप शुरू किया […]

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Oct 22, 2023 13:19
Share :
artificial intelligence, AI startup success story,
Photo Credit: Google

AI की तकनीक यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से आज दुनिया में कुछ भी संभव है। किसी भी क्षेत्र में नए इनोवेशन कर सकते हैं। ऐसे में दो दोस्तों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से एक स्टार्टअप शुरू किया और जब उसे बेचा तो उसकी रकम सुनकर हैरान रह जाएंगे। जी हां। उन्होंने स्टार्टअप शुरू किया था मात्र 185 डॉलर में और जब उसको बेचने की बारी आई तो लगभग 1,50,00 डॉलर में उसके खरीदार मिले। चलिए बताते हैं आपको इस आर्टिकल में कि मामला आखिर क्या है।

SBI ने दी अपने ग्राहकों को खुशखबरी, लाखों लोगों ने उठा लिया फायदा

Dimeadozen AI स्टार्टअप ने मचाई धूम

दो दोस्त ने AI की मदद से Dimeadozen AI स्टार्टअप की शुरुआत की थी, जो कि AI के क्षेत्र में नए-नए इनोवेशन कंपनी को देता है। इस स्टार्टअप के लिए शुरूआत धीमी रही, लेकिन धीरे-धीरे ये स्टार्टअप बड़ा होता गया, जब इन्होंने इस स्टार्टअप को बेचने के लिए सोचा, तो खरीदारों ने इसके लिए 1,50,00 डॉलर की बोली लगा दी। ऐसा नहीं है कि ये पहला कैस है। इससे पहले भी अमेरिका में कई बार देखा गया की शुरुआती स्टार्टअप बड़ा मुनाफा देकर जाते हैं।

Onion Price: महंगी होती हुई प्याज के बीच आई बड़ी खबर, एक गलती पड़ सकती है भारी!

मार्केट में AI से रिलेटिड स्टार्टअप की दिख रही है डिमांड

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो AI से रिलेटेड स्टार्टअप की डिमांड इस समय मार्केट में काफी ज्यादा है। आने वाले 5 सालों में AI स्टार्टअप में 10 से 15 फीसदी की ग्रोथ देखी जा रही है। AI एक नया ही पहलू है जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है। और जब किसी को बना बनाया हुआ धंधा मिले तो कोई कैसे छोड़ सकता है। इसलिए स्टार्टअप खास तौर पर AI से रिलेटेड फील्ड वाले आपको जमकर पैसा दे सकते हैं। इसके अनेक उदाहरण आपको देखने को मिल सकते हैं।

First published on: Oct 22, 2023 01:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें