---विज्ञापन---

Onion Price: महंगी होती हुई प्याज के बीच आई बड़ी खबर, एक गलती पड़ सकती है भारी!

Onion Price: प्याज हो रही है महगी, एक बार फिर से इसके दाम हमें रुलाएंगे। जी हां। ऐसे आंकड़े सामने आ रहे हैं जिसे जानकर आप परेशान हो सकते हैं, क्योंकि आंकड़ों में छुपा है प्याज का भविष्य। दरअसल महाराष्ट्र में प्याज की कीमतों में वृद्धि देखी जा रही है, जो अब धीरे-धीरे देश के […]

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Oct 22, 2023 11:59
Share :
onion price, onion price hike, onion rate in india, onion price update in hindi,
Photo Credit: Google

Onion Price: प्याज हो रही है महगी, एक बार फिर से इसके दाम हमें रुलाएंगे। जी हां। ऐसे आंकड़े सामने आ रहे हैं जिसे जानकर आप परेशान हो सकते हैं, क्योंकि आंकड़ों में छुपा है प्याज का भविष्य। दरअसल महाराष्ट्र में प्याज की कीमतों में वृद्धि देखी जा रही है, जो अब धीरे-धीरे देश के दूसरे राज्यों में भी दिखने लगी है। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि आखिर क्यों प्याज के दाम बढ़ रहे हैं? जो आने वाले समय में एक गंभीर मुद्दा बन सकता है।

इसलिए बढ़ रहे हैं प्याज के दाम

सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है मौसम। इस साल महाराष्ट्र के अंदर बारिश की कमी देखी गई और आप जानते हैं कि महाराष्ट्र प्याज का सबसे ज्यादा पैदावार करने वाला राज्य है। अब वहां पर अच्छी क्वालिटी की प्याज नहीं हुई है तो फिर मार्केट में कमी देखी जा रही है। जिसका असर दूसरे राज्यों पर भी हो रहा है। अभी की बात करें तो देश में नवरात्रि है। डिमांड प्याज की ज्यादा है नहीं। लेकिन जैसे ही नवरात्र पूरे होंगे, प्याज की डिमांड बढ़ाना तय है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – मोबाइल की बादशाह रही नोकिया, आज 14000 नौकरी करेगी कम, मामला है ये

अभी के रेट जान लें

लासलगांव मंडी में 21 अक्टूबर को प्याज का एवरेज रेट 2410 रुपए प्रति क्विंटल था, जो कल 3301 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। अब जब थोक बाजार में प्याज की कीमतें बढ़ रही हैं तो फिर रिटेल में भी संभावना है कि इसके रेट्स बढ़ जाएं। मंथली प्राइस ट्रेंड की बात करें तो दिल्ली में 5 से 6 फीसदी थोक प्याज के दामों में इजाफा हुआ है। जहां ये महाराष्ट्र में 15 फीसदी का है।

सरकार कर रही है पूरी तैयारी

नवरात्र के बाद मार्केट में प्याज की सप्लाई होगी नहीं तो फिर रेट में और ज्यादा इजाफा हो सकता है। इसी लिए सरकार ने अपनी तैयारी कर ली है। सरकार ने रिजर्व के लिए अपने पास प्याज की भरपूर मात्रा रखी है। जिसके बाद कमी होने पर सप्लाई की जा सके और बढ़ते हुए दामों को कुछ हद तक थमा जा सके।

---विज्ञापन---

प्याज को स्टोर करने से बचें

अमूमन देखा जाता है कि बढ़ते दामों के साथ ही लोग बेवजह खरीदने लगते हैं, जिससे इसका स्टोर किया जा सके। पर ये नहीं जानते कि स्टोर करने से दामों में और ज्यादा इजाफा हो सकता है। इसलिए इन बातों का ध्यान रखना है।

HISTORY

Edited By

Shubham Upadhyay

First published on: Oct 22, 2023 11:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें