Train Ticket Booking: भाई-बहन के स्नेह और अटूट प्रेम का पावन रक्षाबंधन इस साल 30 अगस्त को है। इस मौके पर अगर आप भी अपने घर जाने जाना चाहते हैं लेकिन आपको ट्रेन का कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से अपना रिजर्वेशन करवा सकते हैं। इसके साथ ही आप IRCTC वेबसाइट, ऐप के साथ-साथ Paytm से भी आसानी से अपने लिए ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।
रेल यात्रियों की सुविधा के लिए Paytm ने भी अपने प्लेटफॉम पर ट्रेन टिकट बुकिंग (Train Ticket Booking) की सुविधा दी है। यहां आप बिना किसी झंझट के अपनी रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं। Paytm के जरिए ट्रेन टिकट बुकिंग की प्रक्रिया बेहद ही आसान है। आप महज कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर बड़े ही आसानी से ट्रन टिकट बुक कर सकते हैं, चाहे वो तत्काल टिकट ही क्यों हो।
ऐसे झट से Paytm से बुक करें ट्रेन टिकट
- ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आप सबसे अपने Paytm एप पर Train Ticket टैब पर जाएं।
- इसके बाद आप कब और कहां से कहां जाना चाहते हैं डिटेल्स डालें।
- इसके बाद आप जिस ट्रेन से सफर करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आप एसी, स्लिपर या फिर जिस क्वोटा से सफर करना चाहिते हैं उसे सेलेक्ट करे।
- अगर आप तत्काल टिकट चाहते हैं Tatkal टैप पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको Click on Booking टैप पर क्लिक करना होगा।
- अब आप अपना यानी पैसेंजर का डिटेल्स- नाम, उम्र, लिंग, इमेल आईडी, कॉन्टैक्ट नंबर आदी दर्ज करें।
- अब आप Proceed to Book पर टैप कर दें।
- इसके बाद आपको सामने पेमेंट का ऑप्शन सामने आएगा। इसके लिए आप UPI, Paytm, क्रेडिट या डेबिट कार्ड में से किसी एक का विकल्प को चुन सकते हैं।
- पेमेंट होते ही आपकी टिकट बुक (Train Ticket Booking) हो जाएगी। इसका मौसेज आपके द्वारा डाले गए मोबाइल नंबर और इमेल आई पर आ जाएगा।
नोट- अगर आप तत्काल टिकट चाहते हैं तो आपको यात्रा की तरीख एक दिन पहले टिकट बुक करना होगा। पेटीएम पर AC Class के लिए सुबह 10.30 बजे से और Non AC Class सुबह 11.30 बजे से टिकट बुकिंग विंडो खोली जाती है।
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार बिजनेस शुरू करने के लिए दे रही 15 लाख रुपये, ऐसे उठाएं फायदा