---विज्ञापन---

TRAI New Rules: 31 अगस्त से लाखों फोन यूजर्स को होगी दिक्कत! नहीं मिलेगा OTP, न आएगा SMS; जानिए क्यों?

TRAI New Rules: बैंक ओटीपी से लेकर अन्य प्लेटफॉर्म में लॉगिन तक, 31 अगस्त से आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ट्राई के नियम के चलते यूजर्स के पास Spam SMS नहीं आ सकेंगे।

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 29, 2024 13:45
Share :
TRAI New Rules Spam messages block bank otp online delivery message failure issue
ट्राई का नया नियम

TRAI New Rules: इस डिजिटल की दुनिया में लोग अपने ज्यादा काम घर बैठे फोन के माध्यम से कर रहे हैं। सिम कार्ड, इंटरनेट कनेक्शन से लेकर ऑनलाइन सुविधा की मदद से लोगों के लिए कई काम आसान हो रहे हैं। सुविधा के बढ़ने के साथ-साथ लोगों के लिए परेशानियां भी बढ़ रही हैं। मिनटों में बैंक खाते से पैसे उड़ जाना या फोन में मौजूद जानकारी का चोरी होने जैसी समस्याएं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के यूज करने पर लोगों को देखने को मिल रही है।

पिछले कुछ सालों में स्पैम कॉल्स, मैसेज और ऑनलाइन फ्रॉडस्टर्स की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (Telecom Regulatory Authority of India) की ओर से पहल की जा रही है, जिससे स्पैम पर रोक लगाया जा सकेगा।

---विज्ञापन---

 Spam SMS और Frauds पर लगेगी रोक

TRAI की ओर से स्पैम नीति को संशोधित करने के बाद फैसला लिया गया है कि वो 1 सितंबर से स्पैम नियम लागू करेंगे। इसे लेकर TRAI ने पहले ही टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दे दिया था कि वो स्पैम मैसेज कॉल्स पर रोक लगाने का काम शुरू कर दें।

31 अगस्त से लाखों फोन यूजर्स को होगी दिक्कत!

31 अगस्त के बाद से भारत में मोबाइल यूजर्स के लिए समस्या खड़ी हो सकती है। बैंक ओटीपी और डिलीवरी ओटीपी फेल हो सकते हैं। टेलीकॉम कंपनियों द्वारा आप तक SMS आने से पहले ही ब्लॉक कर दिया जाएगा। ट्राई का कहना है कि फर्जी मैसेज और उसमें आए लिंक से लोगों के डेटा को खतरा रहता है, जिससे बैंक खाते से पैसों का निकल जाने जैसे फ्रॉड भी शामिल हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- TRAI के नए नियम से ब्लॉक होंगे SIM Card! 

ट्राई ने टेलीकॉम कंपनी से फोन नंबरों को रजिस्टर्ड करने के लिए कहा है, जिससे फर्जी कॉल और SMS पर लगाम लगाई जा सके। 1 सितंबर के बाद अगर ऐसे नंबर से SMS आया जो ट्राई की सूची में रजिस्टर्ड नहीं है तो वो आप तक नहीं पहुंचेगा, उसे एक Spam SMS मानकर ब्लॉक किया जा सकता है। ऐसे में बैंक के ओटीपी, थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म में लॉगिन आदि भी शामिल है।

आंख बंद करके लोग करते हैं क्लिक

नए ट्राई स्पैम नियमों के आने के बाद फर्जी मैसेज पर रोकथाम किया जा सकेगा। दरअसल, कई लोग हैं जो बिना सोचे-समझे फोन पर आए मैसेज पर क्लिक कर देते हैं। अनजान मैसेज के जरिए आए लिंक पर क्लिक कर देते हैं, जो हैकर्स की चाल में से एक हो सकता है। ऐसे में डिवाइस से यूजर्स की जानकारी भी स्पैमर्स तक पहुंच सकती है।

ये भी पढ़ें- बैंक अकाउंट से कट जाएंगे पैसे पर नहीं आएगा SMS

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Aug 29, 2024 01:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें