---विज्ञापन---

लाखों वाहन चालकों के लिए अहम खबर, लोक अदालत में ट्रैफिक चालान होंगे माफ!

Traffic Challan: कभी कभी आपकी बिना गलती के भी आपका चालान कट जाता है। इसी तरह के चालानों को खत्म करने के लिए एक विशेष अदालत लगने वाली है। इस अदालत में एक झटके में आपके हजारों के चालान खत्म कर दिए जाएंगे।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 4, 2024 17:11
Share :
Traffic Challan

Traffic Challan: कई हादसों से बचाने के लिए ट्रैफिक रूल्स बनाए गए हैं। इन रूल्स को तोड़ने वालों पर तगड़ा जुर्माना लगाया जाता है। इसके बावजूद भी लोग कई रूल्स ब्रेक करते हैं और हजारों का चालान कटवा लेते हैं। ऐसे ही चालानों को खत्म करने के लिए एक लोक अदालत लाई जाएगी। इस अदालत में आपका चालान लगभग माफ कर द‍िया जाएगा। मसलन अगर चालान 2000 का है तो हो सकता है तो 100-200 रुपये में न‍िपट सकता है। इस अदालत को 14 सितंबर को लगाया जाएगा, जिसमें ज्यादातर केसों पर तुरंत फैसला सुनाया जाएगा।

14 सितंबर को लगेगी विशेष अदालत

देशभर में 14 सितंबर के दिन नेशनल लोक अदालत लगने जा रही है। इस अदालत में कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी केस की सुनवाई करा सकता है। इस दिन अदालत ज्यादातर मामलों पर फैसला कर निपटा दिया जाता है। इस अदालत में ऐसे केसों की सुनवाई के लिए अप्लाई किया जाता है जो समझौता योग्य हों। इस दौरान उन केसों पर सुनवाई की जाएगी जिनके कोर्ट में जाने की संभावना है। वहां जाने से पहले इस नेशनल लोक अदालत में केस की सुनवाई करवा सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें… कहीं आपका तो नहीं कटा Fake E-Challan? ऐसे करें नकली और असली की पहचान

कितने तक चालान वाले कर सकते हैं आवेदन?

अक्सर गाड़ी चलाने वालों के सामने चालान कटने की दिक्कत आती है। ये अदालत ऐसे ही लोगों को राहत देने के लिए लगाई जाती है। इस कोर्ट में आप माफी के लिए अपनी फाइल जमा कर सकते हैं। वहीं, 20 से 25 हजार के चालान की पेनल्टी वाले भी इस अदालत में अपना केस लेकर जा सकते हैं। लेकिन आपको ये भी बता दें कि इसमें सभी केसों में चालान माफ नहीं किया जाएगा, केवल कुछ ही केस होंगे जिनपर लगा जुर्माना माफ किया जाएगा, लेकिन ज्यादातर केस के निपटारे की उम्मीद रहती है।

---विज्ञापन---

कब तक करना होगा आवेदन?

14 सितंबर को नेशनल लोक अदालत सभी शहरों में लगाई जाएगी। इसके लिए आपको 9 सितंबर तक आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद आपको टोकन नंबर दे दिया जाएगा। इसी के आधार पर 14 तारीख को सुनवाई की जाएगी। बिना रजिस्ट्रेशन के किसी की सुनवाई नहीं की जाएगी। आपको बता दें कि की हर साल लोक अदालत का आयोजन किया जाता है, जिसके जरिए आम लोगों की परेशानियों को कम किया जा सके।

ये भी पढ़ें… दीप्ति शर्मा की ‘Mankading’ पर ‘Delhi Traffic Police’ ने दिया ड्राइविंग के दौरान सतर्कता’ का संदेश

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Sep 04, 2024 11:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें