---विज्ञापन---

2025 में कौन से शेयर कराएंगे कमाई? अभी से नोट कर लें इन 10 Stocks का नाम

Stocks to Focus: अगले साल यानी 2025 में कम से कम 10 स्टॉक ऐसे हैं जिन पर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल को अच्छे रिटर्न का भरोसा है। इसकी वजह है संबंधित कंपनियों की बेहतर आर्थिक स्थिति।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 26, 2024 07:51
Share :
Stock Market News
Photo Credit: Google

Top Stocks For 2025: यह साल शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए शानदार रहा। हाल की गिरावट को छोड़ दें तो अधिकांश निवेशक फायदे में ही रहे। अगले साल भी मार्केट के अच्छा करने की संभावना है। ऐसे में यह जानना अच्छा रहेगा कि 2025 में कौन से शेयर झोली भर खुशी दे सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस सवाल का जवाब दिया है। फर्म ने ऐसे 10 Stocks की लिस्ट जारी की है, जो अगले साल अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं।

ICICI Bank

प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक को लेकर मोतीलाल ओसवाल बुलिश है। उसका कहना है कि इस बैंक के शेयरों में मजबूत ग्रोथ देखने को मिल रही है। फर्म ने इसके लिए टारगेट प्राइस 1,550 रुपये रखा है। फिलहाल ICICI बैंक का शेयर 1,298.95 रुपये पर चल रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – विकास दर की रफ्तार को कैसे बढ़ाए भारत? PM Modi ने Pre-Budget मीटिंग में दिया मंत्र

HCL Technologies

आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज के लिए मोतीलाल ओसवाल ने 2,300 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है, जो कंपनी के मौजूदा भाव 1892 रुपये से करीब 21.6% ज्यादा है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इस आईटी कंपनी की लॉन्ग टर्म ग्रोथ बेहतर रह सकती है।

---विज्ञापन---

Zomato Ltd

जोमैटो के लिए ब्रोकरेज फर्म ने 330 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है, जबकि इसका मौजूदा प्राइस 274.50 रुपये है। इस लिहाज से देखें तो मोतीलाल ओसवाल को इसमें 20.2% उछाल की संभावना नजर आती है। दरअसल, फूड डिलीवरी, ग्रोसरी सेगमेंट में आने वाले समय में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है, ऐसे में Zomato की आर्थिक सेहत भी बेहतर हो सकती है।

Larsen & Toubro

लार्सन एंड टुब्रो भी मोतीलाल ओसवाल की Buy रेटिंग वाली लिस्ट में शामिल है। फर्म ने इसके लिए 4,300 रुपये टारगेट प्राइस रखा है, जो इसके 23 दिसंबर के भाव 3,633 रुपये से करीब 18.3% अधिक है। इस कंपनी की ग्रोथ अब तक शानदार रही है और इंफ्रास्ट्रक्चर पोर्टफोलियो भी पहले से मजबूत हुआ है।

Nippon Life India AMC

निप्पॉन लाइफ इंडिया एएमसी के लिए फर्म ने टारगेट प्राइस 900 रुपये रखा गया है। यह शेयर मंगलवार को 753 रुपये पर बंद हुआ था। इस लिहाज से देखें तो इसमें अगले साल 19% से ज्यादा की बढ़त आ सकती है।

Mankind Pharma

फार्मा सेगमेंट में मोतीलाल ओसवाल मैनकाइंड फार्मा पर बुलिश है। उसने कंपनी के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस 3,140 रुपये निर्धारित किया है, जो इसके मौजूदा भाव 2,909 से 8% अधिक है। दरअसल, कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं और उसके कंज्यूमर एंड एक्सपोर्ट बिजनेस में मजबूत ग्रोथ नजर आ रही है।

Lemon Tree Hotels

लेमन ट्री होटल्स के लिए ब्रोकरेज फर्म ने 190 रुपये टारगेट प्राइस रखा है। यह शेयर कल मंगलवार को गिरावट के साथ 151.25 रुपए पर बंद हुआ था। यानी ब्रोकरेज फर्म को लगता है कि 2025 में इसमें 25.5% की उछाल आ सकती है।

Polycab India

कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर में मोतीलाल ओसवाल को पॉलीकैब इंडिया के अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है। यह स्टॉक कल गिरावट के साथ 7,077 रुपये पर बंद हुआ था। फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 8,340 करोड़ रुपये रखा है। यानी इसमें 17.8% उछाल की संभावना बन सकती है।

Syrma SGS Technology

सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी का टारगेट प्राइस 750 रुपये है, जबकि यह इस समय 599.50 रुपये के भाव पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि 2025 में इसमें 25.2% उछाल की संभावना मोतीलाल ओसवाल को नजर आ रही है।

Macrotech Developers

मोतीलाल ओसवाल की 2025 की लिस्ट में आखिरी नाम मैक्रोटेक डिवेलपर्स का है। फर्म ने इस रियल एस्टेट कंपनी के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस 1,770 रुपये रखा है। इसका मौजूदा भाव 1,397 रुपये है, इसका मतलब है कि इस स्टॉक में 26.7% की मजबूती आ सकती है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 26, 2024 07:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें