---विज्ञापन---

बिजनेस

Tesla के शेयर में आया 15% का उछाल; क्या Trump की जीत से Elon Musk की चांदी

टेस्ला के स्टॉक में 15% का उछाल देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के इलेक्शन जीतने के कारण एलन मस्क को ये फायदा हुआ है।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Nov 6, 2024 23:09
elon musk

Tesla Stock: एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रम्प दोनों ही ऐसी हस्तियां हैं, जो अक्सर चर्चा में रहते हैं। आज का दिन ही इन दोनों के लिए खास रहा है। जहां एक तरह डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभाला, वहीं दूसरी तरह मस्क की ऑटोमोबाइल कंपनी टेस्ला के स्टॉक में 15% की बढ़ोतरी हुई है। मीडिया रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि टेस्ला के शेयर में इस कारण उछाल आया है, क्योंकि मस्क ने ट्रम्प का सपोर्ट किया है।

टेस्ला के शेयर में उछाल

डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति पद जीत लिया है और इसके कुछ ही घंटे बाद ही एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयर की कीमत NASDAQ पर 14 प्रतिशत से  ज्यादा बढ़ गई। बता दें कि शेयर में यह उछाल तब आया जब अमेरिका के राष्ट्रपति ने फ्लोरिडा में अपने विजय भाषण में मस्क की तारीफ की।

---विज्ञापन---

NASDAQ पर टेस्ला के शेयर 15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 289.41 डॉलर पर कारोबार कर रहे थे। टेस्ला के शेयर की शुरुआत 284.67 डॉसर पर हुई थी, जो बढ़कर 289.59 डॉलर पर पहुंच गया।

 

---विज्ञापन---

भाषण में मस्क की तारीफ

डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए  मस्क के बारे में कहा कि वह एक चरित्रवान व्यक्ति हैं। वह एक खास व्यक्ति हैं। वह एक सुपर जीनियस हैं। हमें अपनी प्रतिभाओं की रक्षा करनी होगी। हमारे पास उनमें से बहुत सारे नहीं हैं।

 

चुनाव के दिन से पहले, मस्क ने ट्रंप और उनके समर्थकों पर 130 मिलियन डॉलर से ज्यादा खर्च किए और प्रतिस्पर्धी हाउस रेस में रिपब्लिकन को कम मतपत्र दिए। एपी की एक रिपोर्ट में  बताया गया कि मस्क ने टेक्सास में मतदान किया और फिर अपने निजी जेट से फ्लोरिडा के लिए उड़ान भरी, ताकि मार-ए-लागो रिजॉट में ट्रम्प को वापस आते देख सकें।

यहां तक कि पीएसी ने उत्सव में ट्रम्प और यूएफसी की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर डाना व्हाइट के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बैठे हुए उनकी एक तस्वीर पोस्ट की।

यह भी पढ़ें – खुशखबरी! Greenfield Expressway से पलक झपकते होगा नोएडा से वृंदावन का सफर पूरा

First published on: Nov 06, 2024 11:07 PM

संबंधित खबरें