Tech Layoffs January 2024: टेक कंपनियों के लिए साल 2024 की शुरुआत कुछ ज्यादा अच्छी नहीं रही है। साल का पहला महीना बड़ी और छोटी दोनों आईटी कंपनियों में नौकरियों में कटौती के कारण बहुत खराब रहा है। layoffs.fyi वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2024 में दुनिया भर में 115 टेक दिग्गजों ने 30,000 से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाला है। खास बात यह है कि इस लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और अमेजन जैसी कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं। आइये उन 7 कंपनियों के बारे में जानते हैं जिन्होंने 2024 के पहले महीने में 1,000 से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाला है।
फ्लिपकार्ट
ई-कॉमर्स कंपनी ने 8 जनवरी को 1100 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया था। कंपनी के इस फैसले से लगभग 5% कर्मचारी प्रभावित हुए हैं। फ़िलहाल कंपनी अपने कर्मचारियों का परफॉर्मेंस रिव्यू कर रही है जिसके बाद मार्च-अप्रैल तक और भी छंटनी होने की संंभावना है।
गूगल
टेक दिग्गज कंपनी ने 10 जनवरी को छंटनी के नए दौर की घोषणा की थी जिसके कारण करीब 1000 कर्मचारियों ने अपनी नौकरी खो दी। दूसरी तरह गूगल-पैरेंट अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने Employees को 2024 में और ज्यादा नौकरी में कटौती के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी दी है।
ये भी पढ़ें : चलते-चलते टायर पंचर! टेंशन नहीं
माइक्रोसॉफ्ट
माइक्रोसॉफ्ट ने 25 जनवरी को नौकरी में कटौती के अपने नए दौर की घोषणा की थी। सत्या नडेला के नेतृत्व वाले टेक दिग्गज ने 1900 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर निकलने का फैसला लिया है।
Geekwire has some details on the Microsoft layoffs, including a spokesperson confirmation https://t.co/xVSP0qbtD1 pic.twitter.com/ayLddyYi5o
— Tom Warren (@tomwarren) July 10, 2023
एसएपी
सॉफ्टवेयर कंपनी SAP ने भी 23 जनवरी को 8,000 कर्मचारियों को कंपनी छोड़ने के लिए कहा था। छंटनी के अपने नए दौर के दौरान, जर्मनी स्थित इस मल्टीनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी ने अपने 7% Employees को नौकरी से निकाल दिया है।
EBAY
eBay ने 23 जनवरी को अपने 1000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की घोषणा की थी। अमेरिका बेस्ड यह ई-कॉमर्स कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या में 9% की कटौती कर रही है।
साईट्रिक्स
सिट्रिक्स ने छंटनी के अपने नए दौर के दौरान 12% कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। 10 जनवरी को क्लाउड कंप्यूटिंग और सॉफ्टवेयर फर्म ने 1000 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया था।
ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की RAM हो जाएगी डबल! जानिए कैसे
Wayfair
वेफ़ेयर ने 19 जनवरी को नौकरी में कटौती के अपने नए दौर की घोषणा की थी। होम डेकॉर का कारोबार करने वाले अमेरिका बेस्ड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने 1650 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया था, जिससे कंपनी के 13% वर्कफोर्स प्रभावित हुआ है।
Layoff announcements in 2024🚨:
– PayPal cuts 9% of workforce (TODAY!)
– UPS cuts +12,000 roles (TODAY!)
– Microsoft cuts +1,900 roles
– Twitch cuts 35% of workforce
– Unity Software 25%
– Brex 20%
– Discord 17%
– Wayfair 13%
– Riot Games 11%
– Duolingo 10%
– Rent the… pic.twitter.com/OaTbv8Iz78— Officer Lew (@officer_Lew) January 30, 2024
क्यों हो रही है छंटनी?
जानकारी के अनुसार, आर्थिक मंदी को कहीं न कहीं इन टेक कंपनियों में हो रही छंटनी का कारण बताया जा रहा है। गूगल समेत कई बड़े टेक दिग्गज लगातार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रहे हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि ग्लोबल रिसेशन के कारण दुनिया भर में अमेजन, गूगल, ट्विटर और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों ने अपने एम्प्लॉईस को नौकरी से निकाल दिया है।