Tata made iPhone in India: टाटा के हाथ आते ही सस्ता मिलेगा देशवासियों को आईफोन, जी हां, प्लान पूरा तैयार हो चुका है। सरकार भी इसमें टाटा ग्रुप की मदद करने जा रही है। जैसा आप जानते हैं कि दो दिन पहले इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) इवेंट में सरकार की तरफ से इसकी जानकारी दी गई थी कि टाटा ग्रुप डोमेस्टिक और ग्लोबल मार्केट के लिए भारत में एप्पल आईफोन बनाएगा। इसी के बाद से सोशल मीडिया पर आईफोन लवर्स एक सवाल लगातार पूछ रहे थे कि क्या अब सस्ता आईफोन देखने के लिए मिल सकता है? आंसर है, हां।
मेक इन इंडिया के तहत की जा सकती है टाटा की मदद
इसके लिए रिपोर्ट्स आ रहीं हैं कि मेक इन इंडिया के तहत भारत सरकार टाटा ग्रुप को एक भारतीय कंपनी होने के नाते टैक्स में कुछ छूट दे सकती है। जिसके मद्देनजर कीमतों में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि फिलहाल भारत में विस्ट्रॉन (Wistron) कंपनी आईफोन बना रही थी, जिसे अब टाटा ग्रुप ने खरीद लिया है।
यह भी पढ़ें- सिर्फ 210 रुपए महीने में करें अपना भविष्य सेफ, शानदार है सरकार की योजना
600 मिलियन डॉलर में टाटा ने की ये डील
विस्ट्रॉन (Wistron) के साथ टाटा की डील होते ही टाटा ग्रुप भारत की पहली कंपनी बन गई है जो भारत में आईफोन बनाएगी। डील पर पिछले 1 साल से लगातार बात हो रही थी। करीब 600 मिलियन डॉलर में ये डील फाइनल हुई है। अब रिपोर्ट है कि मार्च 2024 तक विस्ट्रॉन (Wistron) कर्नाटक की फैक्ट्री में 1.8 बिलियन डॉलर के आईफोन बनाने जा रही है। आपको बता दें कि विस्ट्रॉन फैक्ट्री में आईफोन 15 को बनाया जाएगा। इस फैक्ट्री में करीब 10,000 हजार लोग काम करते हैं।
टाटा अभी आईफोन 15 ही बनाएगी, आईफोन 15 प्रो बनेगा चीन में
हालांकि अभी कंपनी आईफोन 15 को ही बनाएगी। फिलहाल के लिए आईफोन 15 प्रो चीन में ही बनेगा। पर आने वाले कुछ महीनों में आईफोन 15 प्रो की जिम्मेदारी भी टाटा को सौंपा जा सकती है। जिसके बाद से पूरी डिमांड टाटा की तरफ शिफ्ट हो जाएगी।