---विज्ञापन---

सिर्फ 210 रुपए महीने में करें अपना भविष्य सेफ, शानदार है सरकार की योजना

Atal Pension Yojana: सरकार की इस शानदार योजना से अपना भविष्य सेफ रख सकते हैं। जानिए क्या है पूरा प्रोसेस।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Oct 28, 2023 19:16
Share :
Pension Scheme

Atal Pension Yojana: अगर कोई आपसे कहे कि सिर्फ 210 रुपए महीने में आपका आने वाला भविष्य सेफ हो सकता है, तो क्या आप विश्वास करेंगे? नहीं ना। लेकिन सरकार ऐसी योजना लेकर आई है, जिससे ओल्ड ऐज को सेफ किया जा सकता है। योजना है अटल पेंशन योजना। इसमें सिर्फ 210 रुपए का महीने में निवेश करना है, और 60 साल के बाद 5,000 रुपए महीने का रिटर्न मिलेगा। आखिर क्या है ये अटल पेंशन योजना और कैसे इसकी शुरुआत की जा सकती है? आपको इस आर्टिकल में जानकारी देते हैं।

यह भी पढ़ें – Narayana Murthy के साथ आए कई बड़े CEOs, बोले, ’70 घंटे काम’ देश के लिए है जरूरी

---विज्ञापन---

क्या है अटल पेंशन योजना?

इस योजना का लाभ 18 से 40 साल के लोग उठा सकते हैं। यानी 40 साल के बाद इसमें निवेश नहीं हो पाएगा। इसके अलावा कोई भी भारतीय इस योजना में निवेश कर सकता है। 60 साल के बाद आपको हर महीने 1,000 से 5,000 रुपए की राशि मिलेगी। अगर पति या पत्नी साथ में इस योजना में निवेश करते हैं तो हर महीने 10,000 रुपए तक राशि ले सकते हैं। अगर मान लीजिए आपको 60 साल से पहले रकम निकालनी पड़ती है। यानी पति या पत्नी की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को सारी रकम मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें- एक बैंक कॉल और महिला के खाते से उड़ गए 5 लाख रुपये से ज्यादा, आप भी भूलकर न करें ये गलतियां

---विज्ञापन---

कैसे शुरू कर सकते हैं निवेश

इस योजना को शुरू करने के लिए आपका किसी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में अकाउंट होना जरुरी है। साथ में आधार कार्ड की डिटेल्स भी चाहिए होंगी। ऑटो डेबिट की सुविधा का लाभ इस योजना के साथ उठा सकते हैं। यानी योजना की रकम अपने आप अकाउंट से कट जाएगा। इसलिए किसी भी समस्या का सामना आपको नहीं करना होगा। इस योजना के जरिए आप आयकर अधिनियम की धारा 80-C के तहत 1.50 लाख तक छूट हासिल कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Shubham Upadhyay

First published on: Oct 28, 2023 07:16 PM
संबंधित खबरें