---विज्ञापन---

बिजनेस

क्रिकेटर बनने का था सपना, बन गए सीईओ, आज रोजाना कमा रहे 6.67 करोड़, नाम जानते हैं?

Sundar Pichai Google CEO: सुंदर पिचाई बचपन में क्रिकेटर बनना चाहते थे। उन्होंने चेन्नई में अपने स्कूल की क्रिकेट टीम की कप्तानी भी की थी। उनके नेतृत्व में टीम ने कई टूर्नामेंट भी जीते। हालांकि, बाद में उनकी अपनी राह बदल ली और आज वह गूगल का नेतृत्व कर रहे हैं।

Author Edited By : Neeraj Updated: Mar 15, 2025 15:59

Google CEO: दुनिया की कई दिग्गज कंपनियों में भारतीयों का डंका बज रहा है। गूगल भी इसमें से एक है, जिसकी कमान भारतवंशी सुंदर पिचाई के हाथों में है। पिचाई 2004 में गूगल का हिस्सा बने थे। अपनी मेहनत और काबलियत के बल पर उन्होंने 2015 में गूगल के सीईओ का पद हासिल किया। आज वह गूगल और उसकी पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक दोनों का नेतृत्व कर रहे हैं। इतनी बड़ी जिम्मेदारी संभालने वाले सुंदर पिचाई की सैलरी भी काफी बड़ी है।

इतनी है सैलरी

एक रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2025 तक सुंदर पिचाई की सालाना इनकम लगभग 280 मिलियन यूएस डॉलर यानी लगभग 2,435 करोड़ रुपये है। यदि इसे प्रतिदिन के हिसाब से देखें तो पिचाई रोजाना 6.67 करोड़ रुपये कमा रहे हैं। सुंदर पिचाई का जन्‍म 10 जून 1972 को तमिलनाडु के मदुरै में हुआ था। एक साधारण परिवार में जन्मे पिचाई का बचपन चेन्नई में बीता। उनके पिता एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे और उनकी मां स्टेनोग्राफर।

---विज्ञापन---

यहां से की है पढ़ाई

शुरुआती पढ़ाई चेन्नई से करने के बाद सुंदर पिचाई ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग (Metallurgical Engineering) में बीटेक किया। इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए। यहां की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से उन्होंने मैटेरियल साइंस और इंजीनियरिंग में एमएस किया। फिर उन्होंने पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल से MBA की डिग्री हासिल की।

क्रिकेट से है पुराना नाता

टेक्नोलॉजी की दुनिया के इस माहिर खिलाड़ी को क्रिकेट बेहद पसंद है। वह बचपन में क्रिकेटर बनना चाहते थे। उन्होंने चेन्नई में अपने स्कूल की क्रिकेट टीम की कप्तानी भी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि उनके नेतृत्व में टीम ने कई टूर्नामेंट भी जीते। सुंदर पिचाई के पसंदीदा क्रिकेटरों में सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर शामिल हैं। पिचाई उन लोगों में शुमार हैं, जिन्हें क्रिकेट का T-20 फॉर्मेट पसंद नहीं आता।

---विज्ञापन---

20 फोन करते हैं यूज

सुंदर पिचाई ने कुछ वक्त पहले एक इंटरव्‍यू में बताया था कि वह एक साथ 20 से ज्यादा फोन का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इसकी वजह उनकी प्रोफेशनल लाइफ है। दरअसल, उन्हें लगातार गूगल की अलग-अलग डिवाइसेज की मॉनिटरिंग करनी होती है, इसलिए उन्हें इतने सारे फोन इस्तेमाल करने पड़ते हैं। यह उनकी नौकरी का एक हिस्सा है।

यह भी पढ़ें – बिटकॉइन के लौटेंगे ‘अच्छे दिन’, कीमतों में लगेगी आग? बड़ा कदम उठाएंगे Donald Trump

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Mar 15, 2025 03:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें