Stock Market Update: पिछले साल जब टमाटर के दाम आसमान छू रहे थे, तब सरकार ने सस्ते में टमाटर बेचकर लोगों की परेशानियों को कुछ हद तक कम किया था। लोगों ने डिस्काउंटेड प्राइस पर टमाटर खरीदने का कोई मौका नहीं छोड़ा। कहने का मतलब है कि जब महंगी चीज सस्ते में मिली, तो लोगों ने जितना हो सका उतनी खरीदारी कर डाली। कुछ ऐसा ही माहौल इस समय शेयर बाजार के साथ है। मार्केट में लगातार आ रही गिरावट से दिग्गज कंपनियों के शेयर भी सस्ते भाव में मिल रहे हैं। भारत की अर्थव्यवस्था की मजबूती बरकरार है, ऐसे में मार्केट के लंबे समय तक सुस्त रहने की संभावना लगभग न के बराबर है, तो क्या यह महंगे स्टॉक्स को सस्ते में खरीदने का मौका है?
सच हुई भविष्यवाणी
अमेरिकी बिजनेसमैन और फेमस किताब ‘Rich Dad Poor Dad’ के लेखक रॉबर्ट टी. कियोसाकी (Robert T Kiyosaki) गिरावट को सस्ते में खरीदने के नजरिए से देखते हैं। पिछले महीने उन्होंने फरवरी 2025 में शेयर मार्केट में गिरावट की भविष्यवाणी की थी, जो भारतीय बाजार के हिसाब से कुछ हद तक सही साबित हुई है। उन्होंने यह भी कहा था कि गिरावट उन निवेशकों के लिए एक मौका है, जो सब कुछ डिस्काउंट पर खरीदना चाहते हैं। कियोसाकी मानते हैं कि गिरावट में सब कुछ बहुत सस्ता हो जाता है और यह महंगी चीजों को कम कीमत में खरीदने का मौका है।
जल्द दूर होगी मंदी?
हमारे शेयर मार्केट पिछले कई दिनों से लगातार दबाव में कारोबार कर रहा है। इस वजह से उन कंपनियों के शेयर भी नीचे आ गए हैं, जिनकी चढ़ती कीमतों ने आम निवेशकों को उनसे दूरी बनाने को मजबूर किया था। भारतीय शेयर बाजार का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है, इसकी सबसे बड़ी वजह है अर्थव्यवस्था की मजबूती। तमाम वैश्विक एजेंसियां भी भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती का लोहा मान चुकी हैं। ऐसे में बाजार के लंबे समय तक मंदी में रहने की कोई बड़ी वजह दिखाई नहीं देती। हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी निवेशकों को गिरावट से न घबराने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि विदेशी निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं, क्योंकि भारतीय बाजार से उन्होंने अच्छा प्रॉफिट कमाया है।
यह भी पढ़ें –Robert T Kiyosaki: सही साबित हुई भविष्यवाणी ‘मार्केट में सबकुछ हो गया सस्ता’, अब कहां लगाएं पैसा?
मिले हैं अच्छे संकेत
लगातार 11 सत्रों की बिकवाली के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मंगलवार को 4786.56 करोड़ रुपये की खरीदारी की है, जो मार्केट के लिए अच्छे संकेत हैं। ऐसे में महंगे शेयरों को सस्ते में खरीदने का यह शानदार मौका हो सकता है। उदाहरण के तौर पर Adani Enterprises का शेयर 14 प्रतिशत से अधिक के डिस्काउंट पर मिल रहा है। दरअसल, यह शेयर इस साल अब तक (YTD) 14.03% नीचे आया है। अडाणी समूह और उसकी कंपनियों की स्थिति लगातार मजबूत बनी हुई है। इस स्टॉक का निवेशकों को शानदार रिटर्न का इतिहास रहा है। लिहाजा, मार्केट का रुख बदलते ही इसके भी ऊपर चढ़ने से इंकार नहीं किया जा सकता।
नीचे आ गई कीमत
रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर इस साल अब तक 13.08% नीचे आया है। आज यानी 19 फरवरी को यह 11% की बढ़त भी हासिल कर चुका है। ऐसे में यह भी भारी डिस्काउंट पर उपलब्ध है। इसी तरह, SBI अब तक 7.89%, CDSL 32.86%, ITC 15.62%, महिंद्रा 10.46%, IRCTC 7.45%, BoB 13.30%, TCS 7.78%, एक्सिक्स बैंक 5.56%, अडाणी पोर्ट्स 10.57% और L&T 10.57% नीचे आ चुके हैं। यानी इन्हें भी सस्ते में खरीदने का मौका बन रहा है।
मिल रहा बंपर डिस्काउंट
टाटा पावर में इस साल अब तक 11.37% की गिरावट आई है। इस शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 494.85 रुपये है और यह 347.75 रुपये पर मिल रहा है। ट्रेंट अब तक 28.34% नीचे आ चुका है, Jio Financial Services में 25.32%, Cochin Shipyard में 14.91%, Suzlon में 16.91%, Tata Chemicals में 17.32%, Garden Reach Shipbuilders में 18.26%, Jindal Steel में 8.75% और Hindustan Aeronautics में अब तक 18.41% की गिरावट आई है। यानी ये शेयर भी अच्छे खासे डिस्काउंट पर मिल रहे हैं।