Stock Market Updates: आज सोमवार (12 मई) को भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम का असर भारतीय शेयर मार्केट पर भी देखने को मिल रहा है। मार्केट में हर तरफ तेजी देखने को मिल रही है। स्मॉल कैप, मिड कैप और लॉर्ज कैप इंडेक्स में भी उछाल देखने को मिला है। वहीं निफ्टी फार्मा को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स ग्रीन सिग्नल पर है। निफ्टी 50 इंडेक्स 24,420 के स्तर पर खुला और कुछ ही मिनटों में 24,737.80 तक पहुंच गया। सेंसेक्स 80,803 पर खुलकर 81,830 के ऊंचाई को टच कर 2300 अंक से ज्यादा की तेजी पर है। ऐसे में यहां हम आपको बता रहे हैं, शेयर मार्केट में बंपर उछाल के 5 बड़े कारण…
1. भारत–पाक युद्धविराम
शेयर मार्केट में बंपर उछाल को लेकर मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे ने बताया कि, “निवेशकों के लिए सबसे बड़ी राहत भारत-पाक तनाव का कम होना है। ऐतिहासिक रूप से, जंग नहीं होने से, बाजार में तेजी आती है।”
2. भारत-यूके ट्रेड डील
बीते सप्ताह, भारत-यूके के बीच व्यापार समझौते ने निर्यात-आयात व्यापार को बढ़ावा देने की उम्मीद जगाई है। यह बाजार में उत्साह का एक कारण है, ऐसी खबरें भी बाजार में उछाल का कारण बनती हैं, और तेजी लाती हैं।
3.अमेरिका-चीन और यूके के ट्रेड डील
मार्केट एक्सपर्ट मानते हैं कि अमेरिका-चीन और यूके के बीच टैरिफ झगड़े कम होने की वजह से ग्लोबल मार्केट्स में उम्मीद बढ़ी है। ऐसे में इसका फायदा भारत को भी मिल रहा है।HDFC सिक्योरिटीज के देवर्ष वकील ने बताया कि चीन और अमेरिका की बातचीत ने निवेशकों को राहत दी है।”
4. विदेशी निवेशकों (FII) की खरीदारी
लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट्स के अंशुल जैन के मुताबिक, “FII लगातार भारतीय शेयरों में पैसा लगा रहे हैं। युद्धविराम के बाद यह रफ्तार और तेज हो सकती है।”
AMFI के मजबूत आंकड़े
SIP के जरिए म्यूचुअल फंड्स में इस साल अप्रैल में 26,632 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो अपने आप में एक बड़ा और नया रिकॉर्ड है। यह आम निवेशकों के भरोसे को दिखाता है। वाजार एक्सपर्ट मानते हैं कि अगर निफ्टी 24,190 के प्रतिरोध स्तर को टिककर पार करता है, तो 24,480 और फिर 25,000 का लक्ष्य संभव है।
यह भी पढ़ें: सीजफायर के बीच धड़ाम गिरे सोने के दाम, जानें शहरों में क्या है आज के रेट