Stock Market Update: शेयर बाजार के लिए इस सप्ताह की शुरुआत अच्छी रही। सोमवार को BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी दोनों उछाल के साथ बंद हुए। डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी वाले दिन प्रमुख अमेरिकी इंडेक्स Nasdaq भी बढ़त के साथ बंद हुआ। ऐसे में भारतीय बाजार के आज भी तेजी के साथ कारोबार करने की उम्मीद है। इस दौरान, कुछ कंपनियों के शेयर फोकस में रह सकते हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी कारोबारी गतिविधियों के बारे में बड़े अपडेट दिए हैं।
Multi Commodity Exchange Of India
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में घाटे से मुनाफे में गई है। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 160 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया है। कंपनी की आय में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह बढ़कर 301.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। MCX के शेयर कल के उछाल वाले बाजार में भी नरमी के साथ 5,989.40 रुपये पर बंद हुए थे।
यह भी पढ़ें – 8th Pay Commission: क्या 2026 में केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगा 186% का इजाफा?
Oberoi Realty
कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं। इस दौरान, कंपनी का मुनाफा 71.7% बढ़कर 618.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसके साथ ही आय बढ़कर 1,411 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। ओबेरॉय रियल्टी के शेयर की बात करें, तो यह उछाल के साथ 2,002 रुपये पर बंद हुआ था। बीते एक साल में इस स्टॉक ने 46.16% का रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ें – Donald Trump को Bitcoin का सलाम, ताजपोशी से पहले रिकॉर्ड हाई पर पहुंची
Tata Consultancy Services
आईटी कंपनी टीसीएस ने बताया है कि उसने एयरोस्पेस और डिफेंस इंडस्ट्रीज के लिए AI-पावर्ड ट्रांसफॉर्मेशन को आगे बढ़ाने के लिए फ्रांस में नया डिलीवरी सेंटर खोला है। कंपनी के शेयर कल नरमी के साथ 4,080 रुपये पर बंद हुए थे। बीते एक साल में इसने अपने निवेशकों को महज 5.75% का रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ें – Jay Chaudhry: कभी बिजली-पानी के लिए भी करना पड़ा संघर्ष, आज US के सबसे अमीर भारतीयों में शुमार
Vedanta Ltd
अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता ने बताया है कि फिच रेटिंग्स ने यूके बेस्ड वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड (VRL) की लॉन्ग टर्म फॉरेन करेंसी इश्यूअर डिफॉल्ट रेटिंग (IDR) को B- से अपग्रेड करके B+ कर दिया है। वेदांता के शेयर सोमवार को बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे और 460.30 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक साल में इस शेयर ने 82.55% का रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ें – Crypto मार्केट में Donald Trump के बाद अब Melania का जलवा, $MELANIA की बड़ी छलांग
Jammu and Kashmir Bank
J&K Bank ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। दिसंबर 2024 में समाप्त तिमाही में बैंक का मुनाफा 26.3% बढ़कर 531.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि एक साल पहले इस तिमाही में यह 421 करोड़ था। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 17.8% की बढ़ोतरी के साथ 1,508.6 करोड़ रही है। बैंक के शेयर कल करीब 4 प्रतिशत की तेजी के साथ 98.20 रुपये पर बंद हुए थे।
(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।