---विज्ञापन---

बिजनेस

खुलते ही क्रैश हुआ Stock Market, आज किस वजह से आई गिरावट?

Stock Market Crash: शेयर बाजार में आज भी लाली छाई हुई है। मार्केट खुलने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट देखने को मिली है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jan 13, 2025 12:28
Stock Market

Stock Market Update:  शेयर बाजार के लिए आज शुरुआत अच्छी नहीं रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों पूरी तरह लाल हैं। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भी मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ था। आज खबर लिखे जाने तक BSE सेंसेक्स में 600 और NSE निफ्टी में 200 अंकों से अधिक की गिरावट आ चुकी थी।

मिल रहे कमजोर संकेत

शेयर बाजार में यह गिरावट वैश्विक स्तर पर मिल रहे कमजोर संकेतों के चलते आई है। अमेरिका का प्रमुख इंडेक्स Nasdaq कल 1.63% की नरमी के साथ बंद हुआ था। इसी तरह Dow Jones और S&P में भी गिरावट आई थी। दरअसल, अमेरिका में 20 जनवरी को डोनाल्ड नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। उनकी नीतियां कैसी होंगी, इस पर काफी कुछ निर्भर करेगा। इस वजह से निवेशक सतर्क हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – कितना कमाते हैं हफ्ते में 90 घंटे काम का सुझाव देने वाले L&T चेयरमैन Subrahmanyan?

FIIs ने फिर की बिकवाली

इसके अलावा, विदेशी निवेशकों का लगातार बिकवाल बने रहना भी भारतीय मार्केट को कमजोर कर रहा है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने शुक्रवार को भी बाजार से पैसा निकाला। FIIs पिछले साल के आखिरी कुछ महीनों से लगातार बिकवाली कर रहे हैं। इससे बाजार पर दबाव बना हुआ है।

---विज्ञापन---

कच्चा तेल बिगाड़ रहा मूड

क्रूड ऑयल में तेजी से भी बाजार का मूड खराब हुआ है। ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। बीते 5 दिनों में यह 6.59% महंगा हो गया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर कच्चे तेल के दाम ऐसे ही बढ़ते रहे तो बाजार और भी ज्यादा दबाव में आ सकता है।

First published on: Jan 13, 2025 10:22 AM

संबंधित खबरें