---विज्ञापन---

बिजनेस

Stock Market खुलने से पहले ही जानें आज किन शेयरों में एक्शन के हैं आसार

Stock in Focus: कल कुछ लिस्टेड कंपनियों के तिमाही नतीजे सामने आए और कुछ ने अपनी कारोबारी गतिविधियों को लेकर जानकारी दी, जिसका असर आज उनके शेयरों पर नजर आ सकता है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jan 23, 2025 07:42
Stock Market

Stock Market Update: शेयर बाजार कल उछाल के साथ बंद हुआ। मार्केट ग्रीन लाइन पकड़कर कारोबार करता रहा और आखिरी तक बढ़त कायम रखने में कामयाब रहा। आज भी बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इस बीच कुछ कंपनियों के शेयरों में एक्शन की उम्मीद है, वजह है उनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर सामने आई जानकारी।

Pidilite Industries

Pidilite के तिमाही नतीजे अच्छे रहे हैं। कंपनी का मुनाफा 9% बढ़ा है और आय में साल दर साल के आधार पर 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह, एबिटडा में भी 7 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। कंपनी के शेयर कल हल्की उछाल के साथ 2,750 रुपये पर बंद हुए थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Subhash Kamboj कौन? जिनके PM Modi भी मुरीद, Republic Day परेड के होंगे VIP मेहमान

Hindustan Unilever

हिंदुस्तान यूनिलीवर को लेकर दो खबरें हैं। पहली कंपनी के तिमाही नतीजे और दूसरी अधिग्रहण से जुड़ी है। दिसंबर तिमाही में स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी का मुनाफा 19% बढ़ा है। वहीं, कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसने ऑनलाइन स्किनकेयर ब्रांड Minimalist में 90% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। यह डील 2,955 करोड़ रुपये में हुई है। कंपनी के शेयर कल डेढ़ प्रतिशत की नरमी के साथ 2,340 रुपये पर बंद हुए थे।

---विज्ञापन---

Paras Defence and Space

डिफेंस सेक्टर की कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस ने बड़े निवेश की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि उसने महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत वह नवी मुंबई के करीब 12 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कल कंपनी के शेयर गिरावट के साथ 1,032 रुपये पर बंद हुए थे।

Bharat Petroleum Corporation Ltd

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी BPCL को लेकर भी दो खबरें सामने आई हैं। दिसंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन आधार पर मुनाफा 19 फीसदी बढ़ा है। इस दौरान, आय बढ़कर 1.13 लाख करोड़ रुपये रही है। वहीं, BPCL ने बताया है कि वो पूरे देश में Praj Industries के साथ मिलकर कम्प्रेस्ड बायो गैस (CBG) प्लांट स्थापित करेगी। कंपनी के शेयर कल नरमी के साथ 278.30 रुपये पर बंद हुए थे।

Bharti Airtel

भारती एयरटेल को लेकर खबर है कि Moody’s Ratings ने कंपनी का आउटलुक पॉजिटिव करते हुए BAA3 रेटिंग दी है। एयरटेल लगातार खबरों में बनी हुई है। हाल ही में उसने बजाज फाइनेंस के साथ समझौते का ऐलान किया था। बुधवार को एयरटेल के शेयर बढ़त के साथ 1,631 रुपये पर बंद हुए।

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

First published on: Jan 23, 2025 07:42 AM

संबंधित खबरें