Share Market Update: आज हफ्ते के दूसरे दिन शेयर मार्केट में तेजी देखी गई है. BSE सेंसेक्स 300 अंक की मजबूती के साथ खुला। कई स्टॉक्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि आज निवेशक अच्छी खरीदारी में रुचि दिखा सकते हैं। जिससे ये आंकड़ा और ऊपर जा सकता है। लेवल की बात करें तो BSE सेंसेक्स 65,800 के लेवल पर है। वहीं निफ्टी भी 90 अंक की मजबूती के साथ 19,600 पर है। चलिए अब आपको बताते हैं कि आज के दिन किन स्टॉक्स में आप खरीदारी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- SIP or FD: करना चाहते हैं बड़ी सेविंग, ये तरीका अपनाएं और जिएं बिंदास जिंदगी
इन स्टॉक्स पर रखें नजर
मजबूत स्टॉक्स की बात करें तो आज सरकारी बैेक के साथ मेटल और ऑटो शेयरों की धूम रह सकती है। टाटा मोटर्स, हीरो मोटो और अदानी पोर्ट्स के शेयर 2 फीसदी तेजी के साथ ऊपर जा रहे हैं। वहीं PSU बैंक और मेटल सेक्टर 1 फीसदी के साथ ट्रेड कर रहे हैं।
आखिर मेटल स्टॉक्स में क्यों है तेजी
टाटा स्टील की रेटिंग को फिच ने मजबूत किया है। BBB- में लाकर स्टेबल रखा है। इसलिए कहा जा रहा है कि आज टाटा के शेयरों में तेजी रहेगी। अगर आप लेने के मूढ़ में हैं तो एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दामों में आई कमी, जानें आपके शहर में क्या है 1 लीटर का भाव
अंतराष्ट्रीय बाजार में दिखी तेजी
अंतराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो कमोडिटी सेक्टर में बढ़त है। कच्चे तेल की कीमत 4 फीसदी बढ़ी हैं। साथ में नैचुरल गैस ने 9 महीने का रिकॉर्ड तोड़ा है। सोना $1860 के पार जा चुका है। सभी बेस मेटल के दामों मे इजाफा देखने को मिल रहा है। हालांकि लेड की कीमत अभी भी स्थिर हैं।