TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Stock Market Opening: लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार गुलजार, आज के टॉप गेनर इंडसइंड बैंक तो लूजर एचसीएल टेक

Share Market Update: ग्‍लोबल और एश‍ियाई मार्केट से मिल रहे मिलेजुले संकेतों के बीच भारतीय घरेलू शेयर में आज लगातार दूसरे दिन तेजी दिखे जा रही है। आज सेंसक्स और निफ्टी दोनों में तेजी का रूख है। सेंसेक्ट और निफ्टी हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 116 और निफ्टी 39 अंकों की बढ़त […]

Share Market Update: ग्‍लोबल और एश‍ियाई मार्केट से मिल रहे मिलेजुले संकेतों के बीच भारतीय घरेलू शेयर में आज लगातार दूसरे दिन तेजी दिखे जा रही है। आज सेंसक्स और निफ्टी दोनों में तेजी का रूख है। सेंसेक्ट और निफ्टी हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 116 और निफ्टी 39 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में कोरोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। आज बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्‍स (Sensex) 116 अंकों की तेजी के साथ 62,686 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 39 अंकों की तेजी के साथ 18,648 के स्तर पर खुला। और पढ़िए – Petrol Diesel Price, 9 December 2022: पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव जारी, जानें आपने शहर के दाम वहीं इससे पहले इस कारोबारी हफ्ते के चौथ दिन गुरुवार (8 December 2022) को भी भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में तेजी देखी गई। सेंसेक्स 160 अंक की बढ़त के साथ 62,570.68 अंक पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी भी 48.85 अंक की तेजी के साथ 18,609.35 अंक पर बंद हुआ।

आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स

- आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो इंडसइंड बैंक, ग्रासिम, टाटा स्टील, आयशर मोटर्स, अडानी पोर्ट समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है। - वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल, इन्फोसिस, एचडीएफसी लाइफ समेत कई कंपनियों शेयर में गिरावट देखी जा रही है। और पढ़िए – Gold Price Update: वेडिंग सीजन में सोना 2420 तो चांदी 14622 रुपये मिल रहा है सस्ता  

पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल

गुरुवार (8 December): सेंसेक्स 160 अंकों की बढ़त के साथ 62,570 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 48 अंकों की बढ़त के साथ 18,609 अंक पर बंद हुआ था। बुधवार (7 December): सेंसेक्स 215 अंकों की गिरावट के साथ 62,410 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 82 अंकों की नरमी के साथ 18,560 अंक पर बंद हुआ था। मंगलवार (6 December): सेंसेक्स 208 अंकों की गिरावट के साथ 62,626 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 58 अंकों की नरमी के साथ 18,642 अंक पर बंद हुआ था। सोमवार (5 December): सेंसेक्स 33 अंकों की गिरावट के साथ 62,834 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 4 अंकों की बढ़त के साथ 18,701 अंक पर बंद हुआ था। शुक्रवार (2 December): सेंसेक्स 415 अंकों की गिरावट के साथ 63,868 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 116 अंकों की नरमी के साथ 18,696 अंक पर बंद हुआ था। और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---