---विज्ञापन---

बिजनेस

Stock Market Opening: साल 2022 के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी

Share Market Update: चीन में कोरोना के बढ़ते कहर के कारण दुनियाभर के देश अलर्ट मोड पर आ गए हैं। इसका असर भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार पर देखने को मिल रहा है। अंतर्राष्ट्रीय और अमेरिकी बाजार से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच लगातार दूसरे दिन आज भारतीय घरेलू शेयर बाजार में आज […]

Author Edited By : Pankaj Mishra Updated: Dec 30, 2022 14:46
Share Market Update

Share Market Update: चीन में कोरोना के बढ़ते कहर के कारण दुनियाभर के देश अलर्ट मोड पर आ गए हैं। इसका असर भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार पर देखने को मिल रहा है। अंतर्राष्ट्रीय और अमेरिकी बाजार से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच लगातार दूसरे दिन आज भारतीय घरेलू शेयर बाजार में आज तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। आज सेंसक्स और निफ्टी दोनों में तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्ट और निफ्टी दोनों हरे निशान पर खुला है। आज सेंसेक्स में 195 और निफ्टी में 57 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत हुई।

इस साल के आखिरी कारोबारी कारोबारी दिन शुक्रवार को आज भारतीय शेयर बाजार में कोरोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। आज बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्‍स (Sensex) 195 अंकों की उछाल के साथ 61,329 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 57 अंकों की तेजी के साथ 18,248 के स्तर पर खुला।

---विज्ञापन---

इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स (BSE Sensex) 224 अंकों की उछाल के साथ 61,133 के स्तर पर क्लोज हुआ, जबकि NSE Nifty 69 अंक की बढ़त के साथ 18,191 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

और पढ़िए – सेंसेक्स 200 अंक उछला, निफ्टी 18.2K के करीब हुआ बंद, टॉप पर रहे ये शेयर

---विज्ञापन---

बाजार का आज का हाल

आज सुबह शुरुआत में बीएसई में कुल 2,130 कंपनियों में कारोबार की शुरुआत हुई। जिसमें से करीब 1,644 शेयर तेजी तो 387 गिरावट के साथ कारोबार कर रही है। जबकि 99 कंपनियों के शेयर के भाव स्थित हैं। वहीं 41 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर तो 14 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स

– आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो बजाज फाइनैंस, टाटा स्टील, एसबीआई, टाटा मोटर्स, टाइटन कंपनी, लार्सन, कोटक महिंद्रा बैंक समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है।

– वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, नेस्ले, सन फार्मा, एचडीएफसी समेत कई कंपनियों शेयर में गिरावट देखी जा रही है।

डॉलर के मुकाबले 3 पैसे की कमजोरी के साथ खुला रुपया

इस साल के आखिरी कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन आज शुक्रवार विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती के साथ खुला है। आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की मजबूती के साथ 82.77 रुपये के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की मजबूती के साथ 82.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।

और पढ़िए – विश्व स्टार्टअप सम्मेलन में $600 बिलियन से अधिक के AUM पर बनी सहमति, उद्योग जगत में आएगा बदलाव

पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल

गुरुवार (29 December): सेंसेक्स 224 अंकों की उछाल के साथ 61,133 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 69 अंकों की तेजी के साथ 18,191 अंक पर बंद हुआ था।

बुधवार (28 December): सेंसेक्स 17 अंकों की गिरावट के साथ 60,910 अंक पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी करीब 10 अंकों की नरमी के साथ 18,122 अंक पर बंद हुआ था।

मंगलवार (27 December): सेंसेक्स 361 अंकों की तेजी के साथ 60,927 अंक पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 117 अंकों की तेजी के साथ 18,132 अंक पर बंद हुआ था।

सोमवार (26 December): सेंसेक्स 721 अंकों की बड़ी तेजी के साथ 60,566 अंक पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 208 अंकों की तेजी के साथ 18,015 अंक पर बंद हुआ था।

शुक्रवार (23 December): सेंसेक्स 980 अंकों की भारी गिरावट के साथ 59,845 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 320 अंकों की नरमी के साथ 17,806 अंक पर बंद हुआ था।

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

First published on: Dec 30, 2022 09:32 AM

संबंधित खबरें