Share Market Update: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मिले-जुले संकेतों के बीच आज भारतीय घरेलू शेयर बाजार में भी नरमी देखी जा रही है। भारतीय शेयर बाजार में इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन आज मंगलवार (2 August) को भी भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट देखने को मिल रही है। कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर खुले हैं।
शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) सेंसेक्स 66 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 58,049 पर खुला है, वहीं एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) 29.90 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 17,310 पर खुला।
और पढ़िए – Gold Price Update: ₹ 4500 सस्ता हुआ सोना, फटाफट करें खरीदारी वरना पड़ेगा पछताना !
बाजार का आज का हाल
आज बीएसई में शुरुआत में कुल 2,287 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,254 शेयर तेजी के साथ और 930 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 103 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले। इसके अलावा आज 67 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 5 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 95 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 48 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।
आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
– आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो आईटीसी, बीपीसीएल, एशियन पेंट्स, टाटा कंज्यूमर, ब्रिटानिया, एचयूएल और नेस्ले इंडस्ट्रीज में तेजी देखी जा रही है।
– वहीं गिरने वाले शेयरों में यूपीएल, आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को और ओएनजीसी शामिल है। यूपीएल का शेयर 3.66 फीसदी और आयशर मोटर्स 3.20 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहे हैं।
डॉलर के मुकाबले 7 पैसे मजबूत हुआ रुपया
विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज भी मजबूती के साथ खुला है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की मजबूती के साथ 78.95 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं, सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे की मजबूती के साथ 79.02 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
और पढ़िए – Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत मिली या बढ़ गए दाम, जानें आज के भाव
पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल
सोमवार (1 August): सेंसेक्स 545 की तेजी के साथ 58,115 प्वाइंट पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 181 अंक की बढ़त के साथ 17,340 अंक पर बंद हुआ था।
शुक्रवार (29 July): सेंसेक्स 712 अंक की तेजी के साथ 56,570 अंकों पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 229 की तेजी के साथ 17,158 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था।
गुरुवार (28 July): सेंसेक्स 1,041 अंक से ज्यादा चढ़कर 56,857 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 287 अंक चढ़कर 16,929 अंक पर बंद हुआ था।
बुधवार (27 July): सेंसेक्स सेंसेक्स 547.83 अंक की छलांग लगाकर 55,816.32 पर बंद हुआ था। वहीं 157.95 अंक की बढ़त के साथ 16,641.80 प्वाइंट पर बंद हुआ।
मंगलवार (26 July): सेंसेक्स 497 अंक की गिरावट के साथ 55,268 अंक पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 147 अंक टूटकर 16,483 अंक पर बंद हुआ था।
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें