Share Market Update: ग्लोबल मार्केट में तेजी और रुपये के मजबूत होने से मिले पॉजिटिव संकेत के बाद आज भारतीय घरेलू शेयर बाजार में भी तेजी देखी जा रही है। भारतीय शेयर बाजार में इस कारोबारी हफ्ते के पांचवे दिन आज शुक्रवार (29 July) को भी भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में तेजी देखने को मिल रही है। कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर खुले हैं।
और पढ़िए –GOLD PRICE UPDATE: सोना 5000 तो चांदी 24000 रुपये हुआ सस्ता, खरीदारी से पहले जानें ताजा भाव
शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) सेंसेक्स 462 अंक यानी 0.89% की तेजी के साथ 57,320 पर खुला हैं, वहीं एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) निफ्टी 154.70 अंक यानी 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 17,084 पर खुला है।
Sensex opens in green- currently at 57, 440.27 points, up by 582.48. Nifty rises 186.25 to 17,115.85. pic.twitter.com/Yhc4BbLmqj
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 29, 2022
बाजार का आज का हाल
आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,904 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,445 शेयर तेजी के साथ और 373 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 86 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले। इसके अलावा आज 64 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 5 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 76 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 48 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।
आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, एमएंडएम, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, विप्रो, कोटक बैंक और एचसीएल टेक सहित कई शेयर तेजी हैं। बजाज ट्विन में भी उछाल देखा जा रहा है।
– वहीं गिरने वाले शेयरों में सन फार्मा 4.25 फीसदी, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, सिप्ला और डीवीज लैब्स लाल पर है।
डॉलर के मुकाबले 22 पैसे मजबूत हुआ रुपया
विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज मजबूती के साथ खुला। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे की मजबूती के साथ 79.53 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं, गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की मजबूती के साथ 79.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल
गुरुवार (28 July): सेंसेक्स 1,041 अंक से ज्यादा चढ़कर 56,857 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 287 अंक चढ़कर 16,929 अंक पर बंद हुआ था।
बुधवार (27 July): सेंसेक्स सेंसेक्स 547.83 अंक की छलांग लगाकर 55,816.32 पर बंद हुआ था। वहीं 157.95 अंक की बढ़त के साथ 16,641.80 प्वाइंट पर बंद हुआ।
मंगलवार (26 July): सेंसेक्स 497 अंक की गिरावट के साथ 55,268 अंक पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 147 अंक टूटकर 16,483 अंक पर बंद हुआ था।
सोमवार (25 July): सेंसेक्स 306 के नुकसान के साथ 55,766.22 प्वाइंट पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 88.45 अंक की गिरावट के साथ 16,631 अंक पर बंद हुआ था।
शुक्रवार (22 July): सेंसेक्स 371 अंक की तेजी के साथ 56,053 अंकों पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 105 की तेजी के साथ 16,710 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था।
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें










