---विज्ञापन---

बिजनेस

Stock Market Opening: शेयर बाजार में तेजी, बढ़त पर Sensex और Nifty

Share Market Update: ग्‍लोबल और एश‍ियाई मार्केट से मिल रहे मिले जुले ग्लेबल संकेत के बीच भारतीय घरेलू शेयर में पिछले तीन दिनों से जारी गिरावट पर ब्रेक लगता दिख रहा है। शेयर बाजार में आज भी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है, लेकिन फिर बाजार संभलता दिख रहा है। इस कारोबारी हफ्ते […]

Author Edited By : Pankaj Mishra Updated: Feb 14, 2024 23:04
Share Market Update

Share Market Update: ग्‍लोबल और एश‍ियाई मार्केट से मिल रहे मिले जुले ग्लेबल संकेत के बीच भारतीय घरेलू शेयर में पिछले तीन दिनों से जारी गिरावट पर ब्रेक लगता दिख रहा है। शेयर बाजार में आज भी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है, लेकिन फिर बाजार संभलता दिख रहा है।

इस कारोबारी हफ्ते से दूसरे दिन आज मंगलवार (22 November) को भी भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) गिरवट के साथ लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई है। सेंसेक्‍स (Sensex) आज भी लाल निशान पर खुला है। हालांकि निफ्टी (Nifty) बढ़कर खुला। सेंसेक्स में आज 18 अंक की गिरावट तो निफ्टी में 19 अंकों की बढ़त के साथ खुला है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें FD पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा दे रहा है Punjab National Bank, अब ब्रांच जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे ही खाते में पाएं पैसे

शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 94 अंकों की तेजी के साथ 61,234 के स्तर पर है। जबकि एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) 21 अंक बढ़कर 18,180 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

---विज्ञापन---

आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स

– आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, एचयूएल, डॉ रेड्डी लैब्स, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, टाइटन कंपनी समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है।

– वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो पावर ग्रिड, नेस्ले, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, टाटा स्टील, विप्रो, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, पेटीएम समेत कई कंपनियों शेयर में गिरावट देखी जा रही है।

डॉलर के मुकाबले 12 पैसे मजबूती के साथ खुला रुपया

विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज मजबूती के साथ खुला। रुपये में कारोबार 12 पैसे की मजबूती के साथ 81.72 के स्तर पर खुला।

अभी पढ़ें Indian Railway: स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, ट्रेन टिकट पर छूट समेत मिल रहे ये 10 फायदे, रेलवे ने किया ऐलान!

पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल

सोमवार (21 November): सेंसेक्स 518 अंकों की गिरावट के साथ 61,144 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 147 अंक लुढ़ककर 18,159 अंक पर बंद हुआ था।

शुक्रवार (18 November): सेंसेक्स 87 अंकों की गिरवट के साथ 61,663 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 35 अंकों की लुढ़कर के साथ 18,307 अंक पर बंद हुआ था।

गुरुवार (17 November): सेंसेक्स 230 अंकों की गिरवट के साथ 61,750 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 65 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 18,343 अंक पर बंद हुआ था।

बुधवार (16 November): सेंसेक्स 107 अंकों की बढ़त के साथ 61,980 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 6 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 18,409 अंक पर बंद हुआ था।

मंगलवार (15 November): सेंसेक्स 250 अंकों की बढ़त के साथ 61,872 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 अंक मजबूती के साथ 18,403 अंक पर बंद हुआ था।

अभी पढ़ें  बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(Valium)

First published on: Nov 22, 2022 09:31 AM

संबंधित खबरें