Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार में पिछले चार दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लगता दिख रहा है। ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच भारतीय घरेलू शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ शुरुआत हुई है। आज गुरुवार (18 August) को भी भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट देखी जा रही है। कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर खुले हैं।
शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) सेंसेक्स आज 179 अंकों की गिरावट के साथ 60,080 के स्तर पर खुला है। जबकि एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) 20 अंकों की गिरावट के साथ 17,944 पर खुला है।
Indian stocks decline marginally on profit booking, Sensex still above 60,000
Read @ANI Story | https://t.co/RBbtQwZR6m#Sensex #Nifty #StockMarket #SensexAt60000 pic.twitter.com/YvkPantiF8
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) August 18, 2022
बाजार का आज का हाल
BSE में आज शुरुआत में कुल 1,596 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 950 शेयर तेजी तो 499 शेयर गिरावट के साथ खुला। जबकि 147 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले। वहीं 71 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। 81 शेयर में अपर तो 39 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।
और पढ़िए –Gold Price Update: खुशखबरी, सोना 4100 तो चांदी 22000 रुपये हुआ सस्ता
डॉलर के मुकाबले 14 पैसे कमजोरी के साथ खुला रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपया आज गिरावट के साथ खुला। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की कमजोरी के साथ 79.58 रुपये के स्तर पर खुला है। इससे पहलरे बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे की मजबूती के साथ 79.44 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल
बुधवार (17 August): सेंसेक्स 417 अंक की तेजी के साथ 60,260 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 119 अंक की हल्की बढ़त के साथ 17,944 प्वाइंट पर बंद हुआ।
और पढ़िए –Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट किए, फटाफट चेक करें ताजा रेट
मंगलवार (16 August): सेंसेक्स 379 अंकों की तेजी के साथ 59,842 प्वाइंट पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 127 अंक की बढ़त के साथ 17,825 अंक पर बंद हुआ था।
शुक्रवार (12 August): सेंसेक्स 130 अंकों की तेजी के साथ 59,462 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 39 की तेजी के साथ 17,698 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था।
गुरुवार (11 August): सेंसेक्स 515 अंक गिरकर 59,332 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 124 अंक चढ़कर 17,659 अंक पर बंद हुआ था।
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें