Sensex Prediction: स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को शानदार तेजी देखने को मिली। बुल रन की तेजी से भागने लगा। सेंसेक्स और निफ्टी ने फरवरी 2021 के बाद से 12 मई को अपनी सबसे बड़ी बढ़त दर्ज की, जो इंट्राडे ट्रेड के दौरान करीब 3.8% की तेजी थी। एक्सपर्ट के मुताबिक इस शानदार तेजी के पीछे शनिवार को घोषित भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम और डीजीएमओ की प्रेस ब्रिफिंग निकली। इसके अलावा अमेरिका और चीन के बीच सीमा शुल्क संबंधी समझौते की घोषणा से भी निवेशक उत्साहित हुए।
बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2975.43 अंक उछलकर 82,429.90 अंक पर पहुंचा था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 916.70 अंक चढ़कर 24,924.70 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी बैंक इंडेक्स ने भी 5 महीनों में अपनी सबसे बड़ी एकल-सत्र बढ़त दर्ज की। जबकि बाजारों में पहले से ही पॉजिटिव गति दिखाई दे रही है।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSIई) का 50 शेयरों वाला निफ्टी 916.70 अंक यानी 3.82% की तेजी के साथ 24,924.70 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान निफ्टी 936.8 अंक बढ़कर 24,944.80 अंक पर पहुंच गया था।
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन से धारणा को और बढ़ावा मिलने की संभावना है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को स्पष्ट संकेत दिया कि व्यापार और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत किसी भी “परमाणु ब्लैकमेल” को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तो,आज इंडेक्स कैसा प्रदर्शन करेगा? इस बारे में एक्सपर्ट ने अपनी राय दी है-
एक्सपर्ट की राय:
ET Now की रिपोर्ट के मुताबिक जिगर पटेल (आनंद राठी स्टॉक ब्रोकर्स के एक्सपर्ट) ने बताया कि कहा कि सीमा पार तनाव के कम होने की वजह से सोमवार को बुल रन की तेजी से भागने लगा। आज, 13 मई के लिए, उन्होंने 83000 पर रेजिस्टेंस और 82000 पर सपोर्ट लेवल साझा किया। एक्सपर्ट पटेल ने बताया, “83000 से ऊपर की निरंतर चाल आगे की गति के लिए रास्ता बना सकती है।” इसके अलावा, नीचे की ओर 82000 से नीचे का ब्रेक प्रॉफिट बुकिंग को बढ़ावा दे सकता है।
कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान ने कहा कि डेली चार्ट पर एक लॉन्ग टर्म मोमेंटम वाली कैंडल है और डेली और इंट्राडे चार्ट पर ब्रेकआउट भी लगातार बनता नजर आ रहा है। यह मौजूदा लेवल्स से आगे की तेजी का संकेत देता है। दिन के व्यापारियों के लिए, इंट्राडे डिप्स पर खरीदना और रैलियों पर बेचना आदर्श रणनीति होगी।
यह भी पढ़ें: भारत-पाक तनाव के बीच शेयर मार्केट में तेजी के 5 कारण, AMFI के मजबूत आंकड़े