---विज्ञापन---

SCSS में 1 अप्रैल से सीनियर सिटीजन कर सकेंगे 15 लाख का अतिरिक्त निवेश, लेकिन PMVVY हो जाएगी बंद! जानिए- क्या है माजरा

Senior Citizen Update: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2023 में वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) के लिए अधिकतम निवेश सीमा 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दी। जबकि SCSS के तहत निवेश की सीमा बढ़ा दी गई है, लेकिन यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) नामक […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Feb 10, 2023 15:43
Share :

Senior Citizen Update: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2023 में वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) के लिए अधिकतम निवेश सीमा 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दी। जबकि SCSS के तहत निवेश की सीमा बढ़ा दी गई है, लेकिन यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) नामक सेवानिवृत्त लोगों के लिए अन्य लोकप्रिय योजना 31 मार्च, 2023 को बंद होने वाली है।

PMVVY भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा प्रबंधित 10 साल की योजना है, जो 7.4 प्रतिशत का रिटर्न देती है। यह एक वरिष्ठ नागरिकों के लिए 15 लाख रुपये तक जमा करने की अनुमति देती है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए योगी बोले- UP में निवेश के लिए बेहतर माहौल, राजनाथ ने कहा- यहां इन्वेस्ट का मतलब ‘रिटर्न अप’

PMVVY को लेकर बड़ी अपडेट

एलआईसी वेबसाइट पर कहा गया है, ‘वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए, योजना मासिक देय 7.40 प्रतिशत प्रति वर्ष की सुनिश्चित पेंशन प्रदान करेगी। पेंशन की यह सुनिश्चित दर 31 मार्च, 2023 तक खरीदी गई सभी पॉलिसियों के लिए 10 वर्ष की पूर्ण पॉलिसी अवधि के लिए देय होगी।’ बता दें कि अभी तक इस योजना के विस्तार की कोई घोषणा नहीं की गई है।

---विज्ञापन---

वरिष्ठ नागरिक अब 1 अप्रैल, 2023 से SCSS में अतिरिक्त 15 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं, यहां तक कि PMVVYY के रूप में अन्य एवेन्यू के रूप में भी, जब तक कि PMVVY को बढ़ाया नहीं जाता।

वरिष्ठ नागरिक ध्यान दें

वरिष्ठ नागरिक-उन्मुख योजनाओं में कुल निवेश पहले की तरह ही रहेगा, यानी 31 मार्च, 2023 के बाद 30 लाख रुपये, अगर पीएमवीवीवाई को आगे नहीं बढ़ाया जाता है। हालांकि, अगर योजना को बढ़ाया भी जाता है, तो भी SCSS में PMVVY से 15 लाख रुपये के निवेश विकल्प का डायवर्जन अभी भी वरिष्ठ नागरिकों के लिए फायदेमंद होगा।

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना तिमाही भुगतान के साथ 8 प्रतिशत प्रति वर्ष की ब्याज दर प्रदान करती है, जबकि पीएम वय वंदना योजना मासिक भुगतान विकल्प के साथ 7.4 प्रतिशत प्रति वर्ष की ब्याज दर प्रदान करती है।

पांच साल की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की अवधि पीएमवीवाई की आधी है। इसके अलावा, वरिष्ठ नागरिक आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के तहत एससीएसएस में निवेश के लिए 1.5 लाख रुपये तक की कर कटौती का दावा कर सकते हैं। लेकिन अगर आप आयकर बचाना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री वय वंदना में निवेश कटौती के योग्य नहीं हैं।

और पढ़िए42 फीसदी तक बढ़ सकता है महंगाई भत्ता, जानिए पूरी डिटेल

वरिष्ठ नागरिक पर टैक्स?

गौरतलब है कि वरिष्ठ नागरिकों को पुरानी कर व्यवस्था के तहत कर-मुक्त आय का उच्च स्तर – 3 लाख रुपये प्रति वर्ष का आनंद मिलता है। अति वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष से अधिक आयु) को पुरानी कर व्यवस्था के तहत प्रति वर्ष 5 लाख रुपये की उच्च कर-मुक्त आय सीमा प्राप्त होती है।

वरिष्ठ नागरिक 31 मार्च, 2023 की वर्तमान समाप्ति तिथि से पहले प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में निवेश कर सकते हैं और 1 अप्रैल, 2023 के बाद SCSS में 15 लाख रुपये का अतिरिक्त निवेश कर सकते हैं।

यदि वरिष्ठ नागरिक के पास पर्याप्त धनराशि है, तो बजट 2023 की घोषणा के अनुसार, 31 मार्च, 2023 के बाद वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में अतिरिक्त 15 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है। इसका मतलब यह होगा कि जब तक पीएमवीवीवाई निवेश 10 साल में परिपक्व नहीं हो जाता, तब तक वरिष्ठ नागरिक को PMVVY में 15 लाख रुपये और SCSS में 30 लाख रुपये के निवेश पर रिटर्न मिलेगा, यानी कुल 45 लाख रुपये।

और पढ़िए बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Nitin Arora

First published on: Feb 10, 2023 12:15 PM
संबंधित खबरें