---विज्ञापन---

बिजनेस

क्या वाकई Shah Rukh Khan और Salman Khan के Bodyguard कमाते हैं करोड़ों?

Bodyguards Salaries: सलमान खान और सलमान खान के बॉडीगार्ड की सैलरी को लेकर अक्सर खबरें चलती रहती हैं। फेमस सिक्योरिटी कंसल्टेंट यूसुफ इब्राहिम ने इन खबरों की सच्चाई बताई है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jan 11, 2025 09:39

Bollywood Stars Bodyguard: बॉलीवुड स्टार्स को अपनी सुरक्षा का खास ख्याल रखना पड़ता है, इसलिए सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक, सबके पास अपने पर्सनल बॉडीगार्ड हैं। हालांकि, जिनके बारे में सबसे ज्यादा चर्चा होती है, वह हैं सलमान के बॉडीगार्ड शेरा और शाहरुख के बॉडीगार्ड रवि सिंह। एक हालिया पॉडकास्ट में यूसुफ इब्राहिम ने इन दोनों की कमाई को लेकर कई खुलासे किए।

Ravi Singh की इनकम

यूसुफ इब्राहिम एक फेमस सिक्योरिटी कंसल्टेंट हैं। वह आलिया भट्ट और वरुण धवन सहित कई A-ग्रेड सेलेब्रिटीज को उनके करियर के शुरुआती दिनों से सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। हाल ही में एक पॉडकास्ट में मशहूर टीवी होस्ट सिद्धार्थ कन्नन ने यूसुफ इब्राहिम से पूछा कि क्या शाहरुख के बॉडीगार्ड रवि सिंह की 2.7 करोड़ रुपये सालाना सैलरी मिलती है? इब्राहिम का जवाब था, यह संभव नहीं। यानी रवि सिंह की सैलरी को लेकर जो खबरें चलती रही हैं, उनमें यूसुफ इब्राहिम के अनुसार कोई दम नहीं है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Ravi Singh (@singhravi20)

यह भी पढ़ें – बिजनेस की पिच पर भी बड़े शॉट लगा रहे Dhoni, इस कंपनी में बढ़ाया निवेश

Shera की इनकम

हालांकि, जब सलमान के बॉडीगार्ड शेरा की कमाई के बारे में पूछा गया, जो कथित तौर पर 2 करोड़ रुपये सालाना है तो यूसुफ का जवाब कुछ अलग था। उन्होंने कहा, शेरा की अपनी सिक्योरिटी एजेंसी भी है। इसके अलावा भी वह कई बिजनेस का हिस्सा हैं, इसलिए यह संभव है कि वह इतना कमाते होंगे। बता दें कि शेरा का असली नाम Gurmeet Singh Jolly है और वह करीब दो दशकों से सलमान खान के बॉडीगार्ड हैं। शेरा Tiger Security के नाम से अपनी एजेंसी चलाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shera (@beingshera)

यह भी पढ़ें – Varun Dhawan: 87 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदने वाले ‘Baby John’ ने और कहां लगाया है पैसा?

Shreysay Thele की इनकम

अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड श्रेयसे थेले के बारे में कहा जाता है कि वह सालाना 1.2 करोड़ रुपये कमाते हैं। इस बारे में यूसुफ इब्राहिम ने कहा, मेरे पास उनकी व्यक्तिगत जानकारी नहीं है। महीने के हिसाब से देखें तो यह 10 से 12 लाख रुपये हो भी सकता है और नहीं भी। दरअसल, यह इस बात पर निर्भर करता है कि शूट, इवेंट या प्रमोशन के लिए क्या बिलिंग हो रही है, बॉडीगार्ड की सैलरी कितनी है और स्टार महीने में कितने दिन काम कर रहा है आदि।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 11, 2025 09:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें