---विज्ञापन---

Reliance Industries के फ्री शेयर कब मिलेंगे? रिकॉर्ड डेट से लेकर जानें सभी डिटेल्स

Reliance Industries Bonus Share Issue Date: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर होल्डर्स के लिए गुड न्यूज है। कंपनी ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दी है। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Oct 17, 2024 08:25
Share :
Reliance Industries Bonus Share Issue Date

Reliance Industries Bonus Share Issue Date: रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने जा रही है। मतलब, आपके पास जितने RIL के शेयर हैं, उतने ही और फ्री में मिल जाएंगे। जी हां, कंपनी ने हाल ही में इसकी रिकॉर्ड डेट अनाउंस की है जो 28 अक्टूबर, 2024 है। इस तारीख को आपके डीमैट अकाउंट में RIL के शेयर होने चाहिए।

AGM में किया था ऐलान

बता दें कि 29 अगस्त 2024 को कंपनी ने अपनी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में बोनस शेयर देने का ऐलान किया था। जबकि बोनस शेयर देने पर 5 सितंबर को कंपनी की बोर्ड ने अपनी मुहर लगाई। इस घोषणा के बाद कंपनी के शेयर में (16 अक्टूबर) 21.35 रुपये का उछाल देखने को मिला। वहीं, आज यानी 17 अक्टूबर को भी कंपनी के शेयर्स ने तेजी देखने को मिल सकती है।

---विज्ञापन---

Reliance Industries Bonus Share Issue Date

क्यों दिया जाता है बोनस शेयर

  • शेयर की कीमत बढ़ाने के लिए: बोनस शेयर से शेयर की संख्या बढ़ जाती है, जिससे इसकी कीमत कम होने का दबाव कम होता है।
  • निवेशकों को खुश करने के लिए: कंपनी अपने निवेशकों को खुश करने के लिए बोनस शेयर देती है।
  • कंपनी की छवि सुधारने के लिए: बोनस शेयर से कंपनी की छवि निवेशकों के बीच अच्छी होती है।

आपके लिए क्या है फायदा?

  • शेयर की संख्या दोगुनी: आपके पास RIL के शेयर दोगुने हो जाएंगे।
  • भविष्य में मुनाफा: अगर RIL के शेयर की कीमत बढ़ी तो आपका मुनाफा भी डबल हो जाएगा।
  • डिविडेंड: आपको बोनस शेयर पर भी डिविडेंड मिलेगा।

ये भी पढ़ें : क्या आपको मिलेंगे Reliance Industries के बोनस शेयर? ये हो सकती है रिकॉर्ड डेट

---विज्ञापन---

छठी बार मिलेंगे बोनस शेयर

जानकारी के लिए बता दें कि ये छठी बार है जब कंपनी बोनस शेयर जारी करने जा रही है। इससे पहले 1980, 1983, 1997, 2009 और 2017 में भी कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर दिए थे। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि अगर किसी के पास RIL के 100 शेयर हैं तो बोनस शेयर मिलने के बाद ये बढ़कर 200 हो जाएंगे।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Oct 17, 2024 08:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें