RBI New Rule: 2,000 रुपए नोट के लिए रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया यानी आरबीआई लगातार जानकारियां दे रहा है। साथ में ग्राहकों को कोई असुविधा न हो उसके लिए भी इंतजाम हर दिन किए जा रहे हैं। एक बार फिर से हम नई जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं। दरअसल लोगों के बीच में कंफ्यूजन है कि अगर डाक से 2,000 रुपए का नोट बदल जाए तो क्या हाथों-हाथ हमें पैसे दे दिए जाएंगे? या फिर इसके लिए कुछ और प्रोसेस है? चलिए इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं।
वेरिफिकेशन के बाद अकाउंट में आएंगे पैसे
दरअसल अगर आप आरबीआई के कार्यालय ना जाकर डाक से 2,000 रुपए का नोट बदलवाते हैं तो नोट बदलवाते समय आपको अपने अकाउंट की डिटेल्स डाक विभाग में देनी होगी। इसके बाद डाक विभाग आपकी डिटेल्स के साथ आपके पैसे को आरबीआई के कार्यालय तक पहुंचाएगा। डिटेल्स वेरीफाई हो जाने के बाद, अगर सब कुछ ठीक पाया जाता है तो आपके 2000 नोट के बदले पैसे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
STORY | People can send Rs 2,000 notes by post to RBI offices for direct credit in bank accounts
READ: https://t.co/R860skSXzr
---विज्ञापन---(PTI File Photo) pic.twitter.com/XmX9cfte1c
— Press Trust of India (@PTI_News) November 2, 2023
मान लीजिए मिस्टर X के पास 5 नोट 2000 रुपए के हैं और उन्हें डाक विभाग में इसको बदलवाने के लिए दिए हैं, डिटेल्स वेरीफाई करने के कुछ दिन बाद ₹10,000 उनके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें – 71 लाख Whatsapp नंबर हुए ब्लॉक, अब कैसे बचाएं अपना नंबर?
डाक विभाग में क्या मांगी जा रहीं हैं डिटेल्स
अब अगले सवाल आता है कि डाक विभाग में क्या-क्या जानकारियां ग्राहकों से ली जा रहीं हैं? तो उसमें आपका अकाउंट होल्डर नेम, अकाउंट नंबर, IFSC कोड, मोबाइल नंबर, साथ में कितने 2000 के नोट हैं उनकी संख्या और पैन कार्ड का नंबर शामिल है। जैसा आप जानते हैं कि कुछ दिन पहले रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत गुप्ता ने जानकारी दी की 97 फीसदी नोट वापस आ चुके हैं, सिर्फ 10,000 करोड रुपए के नोट ही मार्केट में बाकी हैं।