---विज्ञापन---

RBI New Rule: 2000 का नोट पोस्ट ऑफिस में होगा जमा, लेकिन मिलेगा नहीं, कहां से लें बदली हुई रकम?

RBI 2000 Note New Rule: पोस्ट ऑफिस से बदलनें जा रहे हैं नोट तो पहले ये खबर जरूर पढ़ लें। नहीं होगी कोई भी समस्या।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Nov 3, 2023 17:26
Share :
rbi new rule, rbi 2000 note, rbi latest news, rbi updates in hindi,
Photo Credit: Google

RBI New Rule: 2,000 रुपए नोट के लिए रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया यानी आरबीआई लगातार जानकारियां दे रहा है। साथ में ग्राहकों को कोई असुविधा न हो उसके लिए भी इंतजाम हर दिन किए जा रहे हैं। एक बार फिर से हम नई जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं। दरअसल लोगों के बीच में कंफ्यूजन है कि अगर डाक से 2,000 रुपए का नोट बदल जाए तो क्या हाथों-हाथ हमें पैसे दे दिए जाएंगे? या फिर इसके लिए कुछ और प्रोसेस है? चलिए इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं।

वेरिफिकेशन के बाद अकाउंट में आएंगे पैसे

दरअसल अगर आप आरबीआई के कार्यालय ना जाकर डाक से 2,000 रुपए का नोट बदलवाते हैं तो नोट बदलवाते समय आपको अपने अकाउंट की डिटेल्स डाक विभाग में देनी होगी। इसके बाद डाक विभाग आपकी डिटेल्स के साथ आपके पैसे को आरबीआई के कार्यालय तक पहुंचाएगा। डिटेल्स वेरीफाई हो जाने के बाद, अगर सब कुछ ठीक पाया जाता है तो आपके 2000 नोट के बदले पैसे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

मान लीजिए मिस्टर X के पास 5 नोट 2000 रुपए के हैं और उन्हें डाक विभाग में इसको बदलवाने के लिए दिए हैं, डिटेल्स वेरीफाई करने के कुछ दिन बाद ₹10,000 उनके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें – 71 लाख Whatsapp नंबर हुए ब्लॉक, अब कैसे बचाएं अपना नंबर?

डाक विभाग में क्या मांगी जा रहीं हैं डिटेल्स

अब अगले सवाल आता है कि डाक विभाग में क्या-क्या जानकारियां ग्राहकों से ली जा रहीं हैं? तो उसमें आपका अकाउंट होल्डर नेम, अकाउंट नंबर, IFSC कोड, मोबाइल नंबर, साथ में कितने 2000 के नोट हैं उनकी संख्या और पैन कार्ड का नंबर शामिल है। जैसा आप जानते हैं कि कुछ दिन पहले रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत गुप्ता ने जानकारी दी की 97 फीसदी नोट वापस आ चुके हैं, सिर्फ 10,000 करोड रुपए के नोट ही मार्केट में बाकी हैं।

First published on: Nov 03, 2023 05:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें