2000 Rupee Note: देशभर में 2000 रुपये के नोट एक बार फिर चर्चा में हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नए आंकड़े जारी किए हैं, जिनमें बताया गया है कि नोटबंदी के लगभग डेढ़ साल बाद भी 5,817 करोड़ रुपये मूल्य के 2000 रुपये के नोट अभी तक प्रचलन में नहीं लौटे हैं. यह खुलासा ऐसे समय में हुआ है जब ज़्यादातर लोगों ने मान लिया था कि ये नोट पूरी तरह से सिस्टम से गायब हो गए हैं.
शनिवार को जारी एक बयान में, RBI ने बताया कि जब 19 मई, 2023 को 2000 रुपये के नोटों को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की गई थी, तब इनका कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था. अब यह घटकर सिर्फ़ 5,817 करोड़ रुपये रह गया है. यानी, RBI के अनुसार, 2000 रुपये के 98.37% नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं.
2000 रुपये के नोट अभी भी मान्य
RBI ने स्पष्ट किया है कि 2000 रुपये के नोट अभी भी वैध मुद्रा हैं, यानी इन्हें किसी भी लेनदेन में स्वीकार किया जा सकता है. हालांकि, इनकी छपाई बंद कर दी गई है और बैंक अब इन्हें दोबारा जारी नहीं कर रहे हैं. केंद्रीय बैंक ने बताया कि ये नोट 19 मई, 2023 से RBI के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा या विनिमय के लिए उपलब्ध होंगे. 9 अक्टूबर, 2023 से यह सुविधा आम जनता के लिए और भी आसान हो जाएगी.
लोग अब अपने 2000 रुपये के नोट भारतीय डाक के जरिए RBI के किसी भी कार्यालय में भेजकर अपने बैंक खातों में जमा कर सकते हैं. ये कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में स्थित हैं.
ये नोट कहां हो सकते हैं?
RBI ने कहा कि वह समय-समय पर 2,000 रुपये के नोटों की वापसी की स्थिति को अपडेट करेगा. विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ नोट अभी भी ग्रामीण इलाकों या नकदी आधारित व्यवसायों में अटके हुए हो सकते हैं. कुछ लोग इन्हें स्मृति चिन्ह या संग्रहणीय वस्तु के रूप में भी संभाल कर रख रहे होंगे.










