RBI Penalty on L&T Company: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया यानी आरबीआई इस समय कड़े मूड में नजर आ रहा है। बैंकों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करता जा रहा है। बैंक ऑफ़ बड़ोदा, आईसीआईसीआई और कोटक बैंक के बाद अब फिर से आरबीआई ने एक्शन लिया है, और ये कारवाई की है L&T FINANCE HOLDINGS LIMITED के ऊपर। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने एलएनटी के ऊपर 2.5 करोड़ का जुर्माना लगाया है, जिसमें कंपनी ने लोन देते समय कई नियमों का उल्लंघन किया है।
L&T FINANCE HOLDINGS LIMITED ने तोड़े नियम
आरबीआई के अनुसार एलएनटी ने लोन देते समय ग्राहकों की ई-केवाईसी के साथ कई नियमों का उल्लेख उल्लंघन किया है। जिसके चलते कंपनी के ऊपर 2.5 करोड़ का जुर्माना लगाया है। साथ में यह भी पाया गया है की लोन की वसूली भी ठीक से नहीं की गई। इससे जुड़े नियम ग्राहकों को नहीं बताए गए और अमाउंट से ज्यादा लोन की राशि रिकवर की गई।
बडौदा के ऐप और आईसीआईसीआई और कोटक बैंक पर हो चुका है एक्शन
आपको बता दे इससे पहले बैंक आफ बडौदा के ऐप और आईसीआईसीआई और कोटक बैंक के ऊपर भी आरबीआई ने कड़ी कार्रवाई की थी। बैंक आफ इंडिया के मोबाइल ऐप पर रोक लगा दी थी। नए ग्राहकों को लेकर वहीं आईसीआईसीआई और कोटक बैंक के ऊपर 16 करोड़ का जुर्माना लगाया था। अब देखने वाली बात होती है कि आने वाले दिन में किस बैंक की बारी आती है क्योंकि नियम से खिलवाड़ आम सी बात हो गई है।
यह भी पढ़ें – Bonus पर 1 हफ्ते की छुट्टियां बांट रहीं भारतीय कंपनियां, क्या आप भी हैं इस लिस्ट में शामिल!
20 से ऊपर बैंक पर RBI की है नजर
अभी की बात करें तो 20 के करीब बैंकों पर आरबीआई की नजर हैं। जिसके दस्तावेज चैक किए जा रहे हैं। अगर कुछ कमियां निकलती हैं तो फिर आगे कारवाई की जाएगी। जिसके बारे में जल्दी ही बताया जाएगा।