Public Holidays in November 2024: नवंबर के शुरुआती दिनों में कई खास दिन और त्योहार के कारण स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और बैंकों की छुट्टियां रही है। हालांकि, छुट्टियों का सिलसिला इस महीने बरकरार ही है क्योंकि 12 नवंबर से 17 नवंबर के बीच कई खास दिन हैं और उन दिनों में भारत के अलग-अलग राज्य और शहरों में छुट्टी है। दिवाली, छठ पर्व के बाद बूढ़ी दिवाली, नानक जयंती जैसे खास दिन हैं। 15 नवंबर से 17 नवंबर तक 3 दिनों के लिए कुछ जगहों पर सरकारी छुट्टी है। आइए जानते हैं 15, 16 और 17 नवंबर को कहां सरकारी छुट्टी रहेगी?
15 नवंबर को छुट्टी है या नहीं?
सिखों के प्रथम गुरु, श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर 15 नवंबर को छुट्टी रहेगी। देश के कई राज्यों में इस दिन स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और बैंक बंद रहेंगे। पंजाब और चंडीगढ़ के अलावा दूसरे राज्यों में भी 15 नवंबर को सरकारी छुट्टी रहेगी। बता दें कि 15 नवंबर को हिन्दूं के महापर्वों में से एक कार्तिक पूर्णिमा भी है, जिस कारण अन्य राज्यों में भी सरकारी छुट्टी हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Public Holiday: 12 और 13 नवंबर को यहां रहेगी सरकारी छुट्टी
16 नवंबर को क्यों रहेगी छुट्टी?
16 नवंबर को भी पंजाब में सरकारी छुट्टी है। शहादत दिवस के अवसर पर यहां के स्कूल, कॉलेज, बैंक आदि बंद रहेंगे। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारियों में से एक शहीद सरदार करतार सिंह सराभा हैं, जिनका जन्म 24 मई 1896 को लुधियाना जिले के सराभा गांव में हुआ था। इन्होंने देश की आजादी के लिए संघर्ष किया था जिस वजह से 16 नवंबर को शहादत दिवस मनाया जाता है।
17 नवंबर को कहां रहेगी छुट्टी?
17 नवंबर को रविवार है और इस दिन साप्ताहिक छुट्टी रहती है। देश के सभी स्कूल, कॉलेज, बैंक और ज्यादातर दफ्तर समेत बाजार बंद रहते हैं। पंजाब में भी 17 नवंबर को साप्ताहिक छुट्टी के कारण सरकारी छुट्टी रहेगी। इस तरह से पंजाब में लगातार 3 दिनों के लिए छुट्टी रहेगी।
ये भी पढ़ें- 2025 में कब-कब रहेगी छुट्टी? यहां देखें पूरे साल की पब्लिक हॉलिडे लिस्ट