---विज्ञापन---

Bank Mergers अर्थव्यवस्था के लिए कैसे नुकसानदायक, प्रोफेसर Prasanna Tantri ने समझाया

Banking Challenges: अर्थशास्त्री प्रसन्ना तंत्री का मानना है कि बैंकों का मर्जर कई तरह की चुनौतियां उत्पन्न कर सकता है। उन्होंने एक पॉडकास्ट में इस बारे में विस्तार से बात की है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 13, 2025 09:11
Share :

Prasanna Tantri on Bank Mergers: अर्थशास्त्री एवं इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) के प्रोफेसर प्रसन्ना तंत्री ने भारत की बैंकिंग क्रेडिट फैसिलिटीज पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने छोटे बैंकों के विलय के लिए केंद्र सरकार के प्रयास की आलोचना करते हुए कहा है कि यह दृष्टिकोण क्रेडिट एक्सेसिबिलिटी को कमजोर कर सकता है और उद्यमिता को नुकसान पहुंचा सकता है।

एक्सेस टू क्रेडिट पर ज्यादा काम नहीं

एक पॉडकास्ट में प्रोफेसर प्रसन्ना तंत्री ने बचत तक पहुंच में सुधार के लिए सरकार के प्रयासों को स्वीकार करते हुए तंत्री ने कहा कि मैं मोदी 2.0 का बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं रहा हूं। मोदी सरकार ने बचत तक पहुंच की दिशा में अच्छा काम किया है, लेकिन सरकार क्रेडिट तक पहुंच की दिशा में कुछ खास नहीं कर पाई है। ये दोनों बहुत अलग बातें हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Harsh Goenka ने गिनाए Freebies के नुकसान, 5 पॉइंट में समझाई अपनी बात

Mudra योजना पर सवाल

उन्होंने भारत के मौजूदा बैंकिंग बुनियादी ढांचे की चुनौतियों के बारे में विस्तार से बात करते हुए कहा कि बचत तक पहुंच (Access to Savings) है- बचतकर्ता को बैंक पर भरोसा करना होगा और यह आसान है। लोग सरकार और बैंकों पर भरोसा करते हैं। जबकि एक्सेस टू क्रेडिट इसके विपरीत है। इस मामले में बैंक को उधार लेने वाले पर भरोसा करना होता है और आप ‘मुद्रा’ जैसी योजना के माध्यम से ऐसा नहीं कर सकते।

---विज्ञापन---

SBI जैसा मोनोलिथिक बैंक…

पीजी रेडियो से बात करते हुए तंत्री ने छोटे व्यवसायों की फाइनेंस संबंधी जरूरतों को पूरा करने में बड़े बैंकों की अक्षमता पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यदि आपके पास एसबीआई जैसा एक बड़ा मोनोलिथिक बैंक है, तो वे यह समझने में समय बर्बाद नहीं करेंगे कि आप कौन हैं, आपका व्यवसाय क्या है, आदि। आपको स्पेशलाइज्ड छोटे बैंकों और नकदी प्रवाह के आधार पर ऋण देने की क्षमता की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें – दूसरों की लापरवाही से अब खराब नहीं होगा आपका Credit Score, RBI ने कर दी है पूरी व्यवस्था

रिलेशनशिप बैंकिंग पर जोर

अर्थशास्त्री प्रसन्ना तंत्री ने रिलेशनशिप बैंकिंग को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया, जहां लेंडर्स केवल कोलैटरल पर निर्भर रहने के बजाय उधारकर्ताओं के नकदी प्रवाह को समझने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। उन्होंने कहा कि छोटे लेंडर्स को उधारकर्ता को समझने और फिर नकदी प्रवाह के आधार पर ऋण देने में सक्षम होना चाहिए। हमें नकदी प्रवाह-आधारित ऋण को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।

यह भूल करते हैं RBI और बैंक

तंत्री ने मौजूदा व्यवस्था में कोलैटरल के मूल्यांकन में खामियों की ओर भी इशारा किया। उन्होंने कहा कि आरबीआई और अन्य में कई लोग इस बात को नहीं समझते। उन्हें लगता है कि आपने 100 रुपये की सिक्योरिटी दी है और मैंने आपको 80 रुपये का लोन दिया है। तो मैं सुरक्षित हूं। लेकिन वे यह नहीं समझते कि जब आप डिफॉल्ट करते हैं, तो 100 रुपये की सिक्योरिटी 100 रुपये में नहीं बिकेगी। यह 50 या 40 रुपये में बिकेगी, यानी आप बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं।

यह भी पढ़ें – क्या वाकई Shah Rukh Khan और Salman Khan के Bodyguard कमाते हैं करोड़ों?

विलय से बढ़ेगी समस्या

उन्होंने कहा कि बैंकों का विलय और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) का बंद होना समस्या को और बढ़ा देता है। दो दिन पहले, एक NBFC बंद हो गई थी। क्या हम एनबीएफसी को बंद करने की कोशिश कर रहे हैं? सरकार बैंकों का विलय कर उन्हें बड़ा बना रही है। ऐसे में ऋण तक पहुंच मुश्किल होगी और यह बैंकिंग सिस्टम को लेकर मेरी सबसे बड़ी शिकायतों में से एक है।

विकास पर पड़ेगा असर

तंत्री के अनुसार, प्रभावी ऋण ढांचे की कमी से भारत की वृद्धि और इनोवेशन क्षमता पर दीर्घकालिक प्रभाव पड़ सकता है। अगर हम इसमें सुधार नहीं करते हैं, तो हम विकास नहीं कर पाएंगे, हमें मोनोपॉली का सामना करना होगा। बता दें कि सरकार पिछले कुछ समय से बैंकों के मर्जर पर फोकस कर रही है। कई सरकारी बैंकों का मर्जर पहले ही हो चुका है।

यह भी पढ़ें – Senior citizens Scheme: इस स्कीम में इन्वेस्ट कर पा सकते हैं 20,000 रुपये की मंथली पेंशन; कपल्स का भी फायदा

यह भी पढ़ें – FD पर मिल रहा है 8.05% तक ब्याज, डेडलाइन खत्म होने से पहले उठाएं लाभ

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 13, 2025 09:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें