---विज्ञापन---

बिजनेस

PPF Scheme New Update: ग्राहकों के लिए PNB लाया है खास सुविधा, जानें पूरी जानकारी

PPF Scheme New Update: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) द्वारा समय-समय पर ग्राहकों के लिए नई सुविधा शुरू की जाती है। अब तो वैसे भी सारे काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं। इस बीच बैंक ने अब PPF के पैसों को जमा करने के लिए भी एक नई सुविधा शुरू की है। इससे लोगों को काफी […]

Author Published By : Nitin Arora Updated: Aug 8, 2023 13:44
PNB MONEY

PPF Scheme New Update: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) द्वारा समय-समय पर ग्राहकों के लिए नई सुविधा शुरू की जाती है। अब तो वैसे भी सारे काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं। इस बीच बैंक ने अब PPF के पैसों को जमा करने के लिए भी एक नई सुविधा शुरू की है। इससे लोगों को काफी सहायता मिलेगी। सार्वजनिक भविष्य निधि योजना (PPF) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई थी और यह जमाकर्ता को आकर्षक रिटर्न और कर लाभ के दोहरे लाभ प्रदान करती है। यह योजना PNB की सभी शाखाओं में चालू है।

PPF पर PNB ने किया ये ट्वीट

हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक ने एक ट्वीट किया। इसमें कहा गया, ‘अब आपकी बचत भी होगी और टैक्स भी बचेगा।’ इसके अलावा बैंक ने कहा है कि अब से आपको PPF में पैसा जमा करने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है, आप घर बैठे ही ऑनलाइन फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

बता दें कि इस योजना में कोई व्यक्ति कम से कम 500 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1,50,000 रुपये जमा कर सकता है। सरकार इस योजना में 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज का लाभ दे रही है। PPF योजना की परिपक्वता 15 साल है।

 

---विज्ञापन---

और पढ़िए – PNB ने लॉन्च की MSSC स्कीम, महिला निवेशकों को मिलेगी 7.5 फीसदी ब्याज दर

 

कौन खुलवा सकता है खाता?

  • PPF खाता संयुक्त नाम से नहीं खोला जा सकता।
  • NRI पीपीएफ खाता नहीं खोल सकते।
  • HUFs पीपीएफ खाता नहीं खोल सकते।
  • भारत में रहने वाला निवासी अपने नाम से और किसी नाबालिग या मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति के अभिभावक के रूप में खाता खोल सकता है।

लोन भी मिल जाएगा

जमाकर्ता ऋण के लिए पात्र है। पहला ऋण उस वित्तीय वर्ष से तीसरे वित्तीय वर्ष में लिया जा सकता है जिसमें खाता खोला गया था, पहले वित्तीय वर्ष के अंत में जमा राशि का 25% तक ही लोन के रूप में मिलेगा।

ऋण की मूल राशि खाताधारक द्वारा उस महीने के पहले दिन से छत्तीस महीने की समाप्ति से पहले चुकाई जानी चाहिए जिसमें ऋण स्वीकृत किया गया है। ऋण का पुनर्भुगतान एकमुश्त या किस्तों में किया जा सकता है।

First published on: Aug 08, 2023 12:10 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.