---विज्ञापन---

दोगुने दाम में बिक रहे हैं आलू! थोक में 25 और रिटेल में 50 रुपए में बिक रहा

Why Potato Price Hike in Delhi: देश के कई राज्यों में आलू के दाम अचानक बढ़ गए। आखिर ऐसी क्या वजह है कि जो आलू के थोक रेट और रिटेल प्राइस में दोगुना अंतर देखने को मिल रहा है? आइए समझते हैं...

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Dec 10, 2024 13:18
Share :
Potato Price Hike

Potato Price Hike in Delhi: नवंबर से सब्जियों के दाम अचानक से आसमान छूने लगे हैं। दिसंबर में भी सब्जियों की कीमत कम होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं आलू एक ऐसी सब्जी है, जिसका इस्तेमाल अमूमन हर घर में होता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि आलू की कीमत भी दोगुनी हो गई है। जी हां, राजधानी दिल्ली में जहां थोक के भाव में आलू 22-23 रुपए में मिल रहा है, तो वहीं आलू का रिटेल प्राइस 50 रुपए तक पहुंच गया है।

जिला आलू की औसत कीमत (थोक)
दिल्ली 2300/ क्विंटल
लुधियाना 2000/ क्विंटल
उदयपुर 2000/ क्विंटल
लखनऊ 2300/ क्विंटल
नोएडा/गाजियाबाद 2150/ क्विंटल
वाराणसी 2200/ क्विंटल
देहरादून 1600/ क्विंटल
बेगूसराय 1450/ क्विंटल

यह भी पढ़ें- खुशखबरी! यूपी को मिली नई सौगात, 112 KM के ग्रीन हाईवे को मंजूरी, कानपुर समेत इन शहरों को करेगा कनेक्ट

---विज्ञापन---

बाजार में कैसे पहुंचता है आलू?

कई लोगों के मन में सवाल है कि आलू के थोक और रिटेल दाम में दोगुना अंतर कैसे हो सकता है। दरअसल आलू किसानों से सीधा बाजार में नहीं पहुंचता है। किसान आलू को कोल्ड स्टोरेज में रखवाते हैं और फिर दलालों के जरिए आलू मंडी पहुंचता है। मंडी में भी आलू के दाम अधिक नहीं हैं। मंडी के बाद आलू शहर की अलग-अलग बाजारों में पहुंचाया जाता है। ऐसे में कई चरणों पर बिचौलियों के जरिए आलू की खरीद-फरोख्त हो रही है, जिसका असर आलू की कीमत पर भी पड़ता है। पिछले साल आलू का प्रडक्शन खराब मौसम के चलते कम हुआ और इस बार आलू के शुरुआती खेती भी अच्छी नहीं रही है, ऐसे में 1800 क्विंटल बिकने वाले आलू के रेट थोक में 2500 रुपये पहुंच गए हैं और फिर बिचौलियों के जरिए अब रिटेल में ये 40 से 50 रुपये प्रति किलो के दाम पर बिक रहा है।

बारिश ने डाला असर

सर्दियों को आलू का सीजन कहा जाता है। बाजार में नया आलू भी आने लगा है। मगर आलू की कीमत को बेमौसम बरसात की मार झेलनी पड़ रही है। नवंबर और दिसंबर की शुरुआत में कई राज्यों में बारिश देखने को मिली। ऐसे में न सिर्फ आलू की सप्लाई ठप हो गई बल्कि ढेर सारी आलू सड़ने लगे। बाजार में आलू की कमी का असर कीमतों पर पड़ा और आलू के दाम अचानक से आसमान छूने लगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Noida Airport पर उतरा पहला विमान, इंडिगो की फ्लाइट ने की सफल लैंडिंग

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

Edited By

Abhishek Mehrotra

First published on: Dec 09, 2024 03:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें