---विज्ञापन---

Post Office: 5 लाख रुपये पर 2.25 लाख रुपये ब्याज, जानिए स्कीम और पूरा कैलकुलेशन

Post Office Best Return Scheme: आप 5 लाख रुपये निवेश करके तगड़ा रिटर्न पाना चाहते हैं? अगर हां, पोस्ट ऑफिस की इस बचत योजना में निवेश कर सकते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 17, 2023 14:11
Share :
post office time deposit calculator, Post office time deposit interest rate, Post office time deposit calculator, Post Office Saving Schemes, Time deposit vs fixed deposit, Time deposit rates,, time deposit calculator, time deposit post office,, Time deposit example, time deposit vs savings account, Time deposit hdfc, what is time deposit, what is time deposit in economics,

Post Office Best Return Scheme: आज के साथ अपने कल को सुरक्षित करना चाहते हैं? अगर हां, तो आप पोस्ट ऑफिस की एक खास स्कीम को अपना सकते हैं। 5 लाख रुपये निवेश करके आपको इसमें एक अच्छा रिटर्न मिल सकता है। सरकारी होने के कारण पोस्ट ऑफिस (Post Office Saving Schemes) एक बिना जोखिम वाली योजनाओं के साथ है, जिसमें गारंटीड रिटर्न का भी फायदा मिलता है। अगर आप बिना जोखिम के अच्छा इनकम चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की एक खास योजना में निवेश कर सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़ें- ये 4 बैंक दे रहे हैं Fixed Deposit पर 8% तक ब्याज

पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम!

दरअसल, हम पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम टाइम डिपॉजिट (टीडी) की बात कर रहे हैं। ये स्मॉल सेविंग स्कीम है जो 1, 2, 3, 4 और 5 साल तक की समय सीमा के साथ है। इसमें मैच्योरिटी के लिए एकमुश्त राशि जमा की जा सकती है। इस योजना में जमा राशि पर सालाना ब्याज का बेनिफिट मिलता है।

Time Deposit Interest Rate Benefits

  • 1 साल की अवधि पर सालाना ब्याज दर 6.90 प्रतिशत है।
  • 2 साल की अवधि पर सालाना ब्याज दर 7 प्रतिशत है।
  • 3 साल की अवधि पर सालाना ब्याज दर 7 प्रतिशत है।
  • 5 साल की अवधि पर सालाना ब्याज दर 7.5 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ें- निवेश करने पर डबल होगा पैसा! 

वीडियो के जरिए जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम क्या है?

5 लाख रुपये पर 2.25 लाख रुपये ब्याज

अगर आप पोस्ट ऑफिस की टीडी स्कीम में 5 साल की अवधि के साथ 5 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी के समय 7,24,974 रुपये मिलेंगे। 5 लाख रुपये निवेश करने पर 5 साल बाद आपकी कमाई 2,24,974 रुपये की होगी। इसका फायदा आप फिक्स्ड डिपॉजिट के तौर पर उठा सकते हैं। वीडियो के माध्यम से भी आप पूरा कैलकुलेशन समझ सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस टीडी में न्यूनतम निवेश

पोस्ट ऑफिस टीडी स्कीम में आप सिंगल या ज्वाइंट खाता खुलवा सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम राशि 1000 रुपये है। इसमें 1 हजार रुपये के गुणक में हर महीने निवेश किया जा सकता है। जबकि, अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत आने वाली इस स्कीम में 5 साल की टीडी पर टैक्स छूट है।

ये भी पढ़ें- PM Awas Yojana का फायदा उठाने के लिए रजिस्ट्री जरूरी

First published on: Dec 17, 2023 02:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें