---विज्ञापन---

PNB account holders: बड़ी खबर! पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए अहम अपडेट, बैंक ने जारी किया नया नंबर

PNB account holders: देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने बैंक के 129वें स्थापना दिवस के अवसर पर अपने नए कस्टमर केयर नंबर 1800-1800 और 1800-2021 के लॉन्च की घोषणा की। नए आसानी से याद किए जाने वाले टोल-फ्री नंबर का उद्देश्य पीएनबी ग्राहकों को कस्टमर केयर टीम से संपर्क करने […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Feb 14, 2024 14:07
Share :
PNB SO Recruitment 2023

PNB account holders: देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने बैंक के 129वें स्थापना दिवस के अवसर पर अपने नए कस्टमर केयर नंबर 1800-1800 और 1800-2021 के लॉन्च की घोषणा की। नए आसानी से याद किए जाने वाले टोल-फ्री नंबर का उद्देश्य पीएनबी ग्राहकों को कस्टमर केयर टीम से संपर्क करने पर एक सहज और परेशानी मुक्त अनुभव प्रदान करना है।

और पढ़िए Retirement Plan: 45 साल की उम्र तक रिटायर होने के लिए याद रखें ये छह बातें

---विज्ञापन---

इसके अतिरिक्त, बैंक ने मोबाइल बैंकिंग ऐप PNB वन, PABL (पूर्व-अनुमोदित व्यापार ऋण), सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC), जनसमर्थ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल केसीसी, टीएबी के माध्यम से चालू खाता खोलने पर ई-मार्केटप्लेस और इंस्टेंट क्यूआर और वीडियो-केवाईसी, पीएनबी ईस्वर और पीएनबी मेटावर्स जैसे अन्य उत्पाद पेश किए।

129वां स्थापना दिवस समारोह

पीएनबी मुख्यालय में 129वें स्थापना दिवस समारोह के एक हिस्से के रूप में, अतुल कुमार गोयल (एमडी और सीईओ और कार्यकारी निदेशक), विजय दुबे, कल्याण कुमार, बिनोद कुमार और एम. परमासिवम द्वारा सम्मानित ग्राहकों, वरिष्ठ अधिकारियों और पीएनबी कर्मचारियों की उपस्थिति में नई पेशकशों का शुभारंभ किया गया।

---विज्ञापन---

और पढ़िए iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी! redRail ऐप का उपयोग करके ट्रेन टिकट बुक करें और भारी छूट पाएं, चेक करें डिटेल्स

लॉन्च पर बोलते हुए, एमडी और सीईओ अतुल कुमार गोयल ने कहा, ‘जैसा कि हम राष्ट्र की सेवा के 128 साल पूरे होने का जश्न मनाते हैं, हम अपने संस्थापक, पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की शाश्वत दृष्टि के लिए अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ बैंकिंग अनुभव प्रदान करने के लिए फिर से प्रतिबद्ध हैं। इसलिए, ये नई पेशकश इस दिशा में महत्वपूर्ण और अभिनव कदम हैं।’

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

(indianolafishingmarina.com)

HISTORY

Written By

Nitin Arora

Edited By

rahul solanki

First published on: Apr 13, 2023 01:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें