---विज्ञापन---

बिजनेस

PMFBY: क‍िसानों को म‍िली सौगात, अब बीमा में कवर होंगी और भी कई चीजें; देखें List

PMFBY: पीएम क‍िसान योजना की 21वीं क‍िस्‍त जारी करने के बाद पीएम मोदी ने देश क‍े क‍िसानों को एक और सौगात दी है. प्रधानमंत्री क‍िसान बीमा योजना में अब कई और चीजें भी कवर होंगी. यहां पूरी ल‍िस्‍ट देखें.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Nov 21, 2025 13:10

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Latest Update: क‍िसानों को बड़ी राहत देते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का और भी व‍िस्‍तार कर द‍िया गया है. दरअसल, क‍िसान लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे और केंद्र सरकार ने फाइनली उनकी मांग को मानते हुए फसल बीमा योजना में कवर होने वाली चीजों में इसे जोड़ द‍िया है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर, फसल नुकसान की दो बड़ी कैटेगरी को अब प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) में शामिल किया गया है, जिसकी मांग किसान लंबे समय से कर रहे थे.

PM Kisan 22nd Instalment: अब कब आएगी 2000 रुपये की अगली क‍िस्‍त

---विज्ञापन---

श‍िवराज चौहान ने अपने संदेश में कहा कि सरकार ने किसानों की सुरक्षा और खुशहाली को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है.

बता दें क‍ि क‍िसान लंबे समय से जंगली जानवरों से होने वाले फसल का नुकसान और ज्‍यादा बारिश या जल भराव से होने वाले नुकसान को बीमा स्कीम में शामिल करने की मांग कर रहे थे, ज‍िसे सरकार ने अब मान ल‍िया है.

---विज्ञापन---

चौहान ने कहा कि अब तक, फसल बीमा स्कीम में प्राकृतिक आपदाओं, सूखा, ओलावृष्टि, तूफान, कीड़े और बीमारियों से होने वाले नुकसान को कवर किया जाता था. कवर में दो मुख्य तरह के नुकसान बाहर रखे गए थे – पहला, जंगली जानवरों से होने वाला फसल का नुकसान और दूसरा, ज्‍यादा बारिश से होने वाला नुकसान जिससे बाढ़ आ जाती है या खेतों में लंबे समय तक पानी भर जाता है. उन्होंने कहा कि देश भर के किसान लगातार इन दो कैटेगरी को बीमा स्कीम में शामिल करने की मांग कर रहे थे.

चौहान ने कहा कि अगर किसी किसान की फसल जंगली जानवरों की वजह से खराब होती है, तो उन्हें अब इंश्योरेंस का पैसा मिलेगा. इसी तरह, अगर पानी भरने की वजह से फसल बर्बाद होती है, तो किसानों को पूरा मुआवजा दिया जाएगा. श‍िवराज स‍िंह चौहान ने इसे ऐत‍िहास‍िक फैसला बताया.

प्रधानमंत्री क‍िसान बीमा योजना में क्‍या-क्‍या कवर होता है?

  1. किसान अगर मौसम की वजह से बुआई या रोपाई न कर पाए तो मुआवजा म‍िलेगा.
  2. अगर बिना मौसम की बारिश, तूफान, ओलावृष्टि, बाढ़, कीट, फसल को बीमारी या प्राकृतिक आपदा के कारण फसल बरबाद हो जाए तो मुआवजा म‍िलेगा
  3. फसल कटाई के बाद अगर 14 दिनों तक ओलावृष्टि, चक्रवात या अन्य प्राकृतिक आपदा के कारण फसल को नुकसान हो
  4. ओलावृष्टि हो जाए या लैंड स्लाइड या जलभराव या बादल फट जाए या प्राकृतिक कारण से आग लगने से फसल बरबाद हो जाए तो मुआवजा म‍िलेगा.

First published on: Nov 21, 2025 01:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.