PM Kisan Aadhaar Details Update: देशभर में कई किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिलता है। अब लाभार्थी किसानों को 17वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। वहीं, दूसरी तरफ कई किसानों ने इस योजना के लिए अप्लाई भी किया है।
इस स्कीम के अंतर्गत सरकार द्वारा लाभार्थियों को हर 4 महीने में 2000 रुपये दिए जाते हैं जो उनके बैंक अकाउंट में आते हैं। इसका मतलब है कि किसानों को सालाना 6 हजार रुपये मिलते हैं। हालांकि, योजना का लाभ सिर्फ उन्हें ही मिलता है जिनका नाम लाभार्थी लिस्ट में होता है। आप भी अपना नाम इस लिस्ट में चेक कर सकते हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास क्या होना आवश्यक है?
निम्नलिखित विकल्पों में से अपना जवाब कमेंट में हमारे साथ साझा करें। #PMKisanSammanNidhi #PMKisan #PMKisanQuiz pic.twitter.com/BV88un3XcH
---विज्ञापन---— Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) May 1, 2024
घर बैठे कैसे चेक करें लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम
- सबसे पहले पीएम किसान योजना (https://pmkisan.gov.in/) के अधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
- आपकी स्क्रीन पर ‘Know Your Status’ का ऑप्शन दिखेगा उसे सेलेक्ट करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें। (अगर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता तो मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर रजिस्ट्रेशन नंबर पता लगाया जा सकता है)
- इसके बाद ‘Beneficiary List’ पर क्लिक करें।
- अपना राज्य, जिला, सब-जिला, ब्लॉक और गांव जैसी जरूरी जानकारी भरकर आगे बढ़ें।
- आखिर में ‘Get Report’ को सेलेक्ट कर दें।
- इस तरह आपके सामने आपके पूरे गांव की लाभार्थी लिस्ट आ जाएगी। इसमें अपना नाम ढूंढकर अपने सवाल का जवाब पा सकते हैं।
पीएम किसान योजना के लिए आधार डिटेल्स कैसे अपडेट करें?
आपको बता दें कि लिस्ट से नाम हटने का एक कारण गलत आधार डिटेल्स भी हो सकता है। ऐसे में घर बैठे अपनी डिटेल्स अपडेट कर लें।
- सबसे पहले पीएम-किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- होमपेज पर फार्मर कॉर्नर ढूंढें और ‘Edit Aadhaar Details’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर आगे बढ़ें।
- आखिर में इसे सबमिट कर दें।
- आधार डिटेल्स, चाहे नाम हो या फोन नंबर, सब ध्यान से ठीक कर लें।
- इस तरह आपकी डिटेल्स अपडेट हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें: PM Kisan 17th Installment: 17वीं किस्त लेनी है तो भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, रुक सकता है पैसा